बैठक में राज्य सम्मेलन की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व कर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की जिला कमेटी की बै

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 06:18 PM (IST)
बैठक में राज्य सम्मेलन की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व कर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की जिला कमेटी की बैठक अक्षर भवन में हुई।

इसमें जिला प्रधान चांद बहादुर ने आगामी सात, आठ व नौ नवंबर को भिवानी में होने वाले राज्य सम्मेलन बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल सिवाच ने शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य व चुनौतियों पर विस्तार से बात रखी और आने वाले खतरों से अवगत कराया। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के इतिहास व उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। जिला सचिव वेदपाल रिढ़ाल ने अध्यापक संघ के जन शिक्षा के ढांचे को बचाने के लिए आगामी संघर्षो के लिए तैयार रहने के लिए अध्यापकों से आह्वान किया। जिला कमेटी में विभिन्न कार्यो को सुचारु रूप से चलाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। इनमें शिक्षा कमेटी, सलाहकार मंडल, महिला कमेटी, वित्त कमेटी, प्रेस कमेटी आदि प्रमुख शामिल हैं। पूर्व जिला प्रधान सतबीर शर्मा व राज्य उपप्रधान महताब मलिक ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर महेंद्र गौतम, सुनैत गहलोत, सुभाष मेहरा, हैप्पी सिंह, संदीप कुमार, निर्मला देवी, शमशेर सिंह, रोहताश सरोहा, देवेंद्र वत्स, संजीव सिंगला, सतीश लाठर, भूप वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी