एसएफआइ ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : एसएफआइ के प्रदेश सह सचिव मानव ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के परीक्ष

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 06:07 PM (IST)
एसएफआइ ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : एसएफआइ के प्रदेश सह सचिव मानव ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के परीक्षा परिणाम में हुई धांधली से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा पिंकी की दो दिन पहले मृत्यु को आत्म हत्या की बजाय हत्या करार दिया। प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि एसएफआइ ने आज दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन राज्यपाल को भेजा है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा जब भी परिणाम घोषित किए जाते हैं, नए-नए बवाल खड़े होते हैं। पिंकी जैसे अनेक विद्यार्थियों को अपनी जान से हाथ धोने को मजबूर होना पड़ता है। इन मौतों का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि विवि प्रशासन होता है, क्योंकि हमारे सभी शिक्षण संस्थानों में इतनी अनियमितताएं फैल चुकी हैं। मेहनत करने के बावजूद विद्यार्थी इन अनियमितताओं का शिकार होते हैं। मानव ने कहा कि पिंकी की मौत के जिम्मेदार लोगों के नाम पिंकी ने बयान में दर्ज करवाए हैं। साथ ही मामले में एमडीयू प्रशासन हत्या है और आज एसएफआइ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आज सीआर किसान कॉलेज, राजकीय पीजी कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज, केएम कॉलेज नरवाना, राजीव गांधी कॉलेज उचाना में विद्यार्थियों को संबोधित किया। अभियान में नीरज, सचिन, विक्रम, मोनू दनौदा, मनीष पांचाल, चंद्रमोहन, अनिल, कृष्ण शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी