आंगनबाड़ी में महिलाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 05:49 PM (IST)
आंगनबाड़ी में महिलाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां गांव के एक आंगनबाड़ी सेंटर में सोमवार को गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण स्तर कमेटी की प्रधान संतोष दलाल ने की।

स्वास्थ्य विभाग की एएनएम संतोष ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर अपने गर्भ की जांच करवा टीकाकरण कराएं। सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार खाना चाहिए। उन्होने कहा कि अपने आस-पास पानी न जमा रहने दें ताकि आसपास का वातावरण साफ रह सके। महिलाओं को स्तनपान की जानकारी दी। यही नहीं इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर सुदेश देवी ने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि स्वास्थ्य से संबधित जानकारी सही समय पर मिल सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए जो इस प्रकार की योजना चलाई हुई वह ग्रामीण स्तर पर एक कारगर कदम साबित होने का काम कर रही है। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर सुदेश देवी व हैल्पर मूर्ति देवी, स्वास्थ्य विभाग के एमपीएच डब्ल्यू संजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी