विवि में पहला शिक्षा सत्र शुरू

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 06:12 PM (IST)
विवि में पहला शिक्षा सत्र शुरू

जागरण संवाददाता, जींद : चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी का पहला शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। शिक्षा सत्र के साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस में महिला हॉस्टल भी शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सो में प्रवेश ले चुकी छात्राओ ने छात्रावास में रहना शुरू कर दिया है।

चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के वाइस चासलर मेजर जनरल रणजीत सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी के महिला छात्रावास में छात्राओ को सभी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। छात्रावास में 132 से अधिक कमरे है। छात्रावास में सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है। प्रत्येक कमरे में डबल बेड, मेज, स्टडी चेयर इत्यादि उपलब्ध करवाई गई हैं। छात्रावास में आर ओ की व्यवस्था की गई है ताकि छात्राओं को स्वच्छ पेयजल मिलता रहे। इसके अतिरिक्त फ्रिज इत्यादि की भी व्यवस्था की गई हैं।

वाइस चासलर छात्रावास की सुरक्षा को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का स्वयं भी मुआयना करते रहते है। छात्राओं को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए एक महिला सुपरवाइजर की नियुक्ति कर दी गई है। छात्रावास परिसर में सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए वार्डन की नियुक्ति की है और वार्डन के रहने की व्यवस्था भी छात्रावास में ही की गई है। छात्रावास में रह रही छात्राओ को फ‌र्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दवाइयो की व्यवस्था भी की गई है। एक नर्सिग असिस्टेंट महिला छात्रावास में स्वास्थ्य सम्बंधी सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए नियुक्त की गई है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले चुके लड़कों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था हुडा के वाणिज्यिक कांप्लेक्स में की गई है। यूनिवर्सिटी से पूर्व रीजनल सेंटर की कक्षाएं हुडा के वाणिज्यिक काप्लेक्स में लगाई गई थी। अब इसी कांप्लेक्स में लड़कों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जा रही है। इस भवन की सज्जा-सफाई का कार्य शुरू किया गया है और शीघ्र ही यहा विद्यार्थियों को हॉस्टल की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। वाइस चासलर ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस को हरा-भरा बनाने के लिए पौध रोपण की मुहिम शुरू की गई है। सजावटी पौधे लगाए जा रहे है। यूनिवर्सिटी कैंपस से काग्रेसी घास का सफाया करने के लिए उन्होंने खुद चलाए गए अभियान का नेतृत्व किया है। यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ हर हाल में अच्छा माहौल उपलब्ध करवाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी