ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 06:32 PM (IST)
ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, जींद : तोपखाना मुहल्ला में मकान तथा नई अनाज मंडी स्थित दुकान से चोरों ने बीती रात ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत का सामान व नकदी को चोरी कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया। शहर थाना पुलिस ने मकान तथा दुकान मालिकों की शिकायत पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तोपखाना मुहल्ला निवासी अजित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोर उसके मकान में घुस गए और संदूक तथा अलमारियों के ताले तोड़ कर सोना, चादी के जेवरात, दो चादी के गणेश, 20 सिक्के तथा 70 हजार रुपये की नकदी को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब परिवार के लोग सो कर उठे। कमरों में सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था और सोना, चादी के गहने तथा नगदी गायब थी। उधर गाव बिशनपुरा निवासी रमेश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नई अनाज मंडी में दुकान खोली हुई है। बीती रात चोरों ने दुकान की खिड़की उखाड़कर लोहा का सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब रमेश दुकान खोलने पहुचा। दुकान में खिड़की उखड़ी थी और कीमती सामान गायब था। घटनाओं की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच गई और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मकान तथा दुकान मालिकों की शिकायत पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी