नहरी पानी न मिलने से किसानों में रोष

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 06:44 PM (IST)
नहरी पानी न मिलने से किसानों में रोष

संवाद सहयोगी, अलेवा : शामदो माइनर पर लगने वाले नगूरां गांव के किसानों के खेतों तक पानी न पहुंचने के चलते किसानों में नहर विभाग के प्रति रोष है। नगूरां निवासी किसान साहब सिंह, महाबीर, विक्रम, सज्जन, राजेश कुमार, रोहताश, सतबीर, बलवान आदि ने बताया कि उनके खेत शामदो माइनर पर पड़ते हैं, लेकिन काफी समय से उनके खेतों तक माइनर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके कारण उनकी फसलें सूखने के कगार पर है।

उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों से सांठ-गांठ करके पानी को पीछे ही रोकने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण पानी आखिरी छोर पर न पहुंचकर पीछे ही रह जाता है। इस मामले को लेकर जब विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ जेई से बात की जाती है तो कार्यवाही करने की बात कहकर इतिश्री करने का काम किया जाता है। उक्त माइनर से दिन के समय केवल एक घंटा ही नहरी सप्लाई देखने को मिलती है। उसके बाद जैसे-जैसे शाम डलती जाती है वैसे ही माइनर से पानी गायब होता चला जाता है। पानी चोरी के मामले में स्वयं किसानों ने कई बार नहर विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर पानी चोरी करने वाले किसानों को रंगे हाथों पकड़वाया। लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न कर उनको छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके हिस्से का पानी नहीं मिलने के चलते उनकी फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि शामदो माइनर में टेल तक पानी न पहुंचने के चलते किसानों को बिन नहरी पानी के तिल-तिल मरने को मजबूर होना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा हर टेल पर पानी पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन किसानों की माने तो सिंचाई विभाग माननीय मुख्यमंत्री की बातों पर अमल न करके आंख बंद कर तमाशबीन बना हुआ है। पानी चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा कोई कोई कठोर कदम न उठाने के कारण विभाग की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसानों की टेलों पर पानी पहुंचाने का काम किया जाए ताकि किसानों की फसलों के उत्पादन पर किसी प्रकार प्रभाव न पड़े।

chat bot
आपका साथी