पड़ोस के बंद मकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

- बदबू आने पर पांचवें दिन पड़ोस के मकान में फंदे पर लटका मिला शव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:30 AM (IST)
पड़ोस के बंद मकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पड़ोस के बंद मकान में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फोटो : 04

- बदबू आने पर पांचवें दिन पड़ोस के मकान में फंदे पर लटका मिला शव - शनिवार को बाजार में गया था मृतक, बुधवार सुबह मिला शव जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर की छारा चुंगी स्थित पुजावा कॉलोनी के एक बंद पड़े मकान में युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस के मकान से जब बदबू आने लगी तो परिवार वालों ने जाकर देखा। जहां पर युवक फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई। शव को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने शव की हालत खराब होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया है। बॉक्स :

पुजावा कॉलोनी निवासी सुभाष ने बताया कि उसका करीब 22 वर्षीय बेटा राजीव प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पिछले शानिवार को राजीव सामान खरीदने के लिए बाजार में गया था। लेकिन, उसके बाद से वापिस नहीं लौटा। जबकि, फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। राजीव के वापिस नहीं लौटने की सूरत में में खोजना आरंभ किया, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। परिवार के स्तर पर हुए प्रयासों के बाद रविवार को गुमशुदा की शिकायत पुलिस में दी गई। पुलिस भी अपने स्तर पर राजीव की तलाश की रही थी और परिवार वाले भी जुटे हुए थे। इधर, बुधवार सुबह पड़ोस के मकान से आ रही बदबू के बाद जब पड़ताल की गई तो सभी के पैरों से जमीन खिसक गई। कारण कि राजीव वहां फंदे पर लटका हुआ था। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि कई दिन पहले ही राजीव ने यह कदम उठा लिया था। जिसकी वजह से अब बदबू उठने लगी। घटना कुछ ही समय में क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। जिसके बाद वहां पर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेते हुए सिविल अस्पताल में लेकर आई। चिकित्सकों ने शव की हालत अधिक खराब होने के चलते पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया। जहां से शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना संज्ञान में आने के बाद परिवार में भी मातम छाया हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग परिवार वालों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं। - जांच अधिकारी सुरेद्र कुमार मृतक राजीव के पिता सुभाष के बयान दर्ज किए गए हैं। बयानों के आधार पर इत्फाकिया कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी