सोनीपत के ध्यानार्थ: प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने लगाई फांसी, मौत

- पुलिस ने मृतका के पति सास-ससुर के खिलाफ किया मामला दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:20 AM (IST)
सोनीपत के ध्यानार्थ: प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने लगाई फांसी, मौत
सोनीपत के ध्यानार्थ: प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने लगाई फांसी, मौत

- पुलिस ने मृतका के पति, सास-ससुर के खिलाफ किया मामला दर्ज

जागरण संवाददाता,झज्जर : बादली रोड स्थित वार्ड नंबर 5 निवासी महिला ने प्रताड़ना से तंग होकर मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने सुबह महिला को फंदे पर लटका हुआ देखा। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने भाई के बयान पर पति, सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।

- पुलिस को दिए बयान में सोनीपत जिले के गांव भैंसवाल कलां निवासी प्रमोद ने बताया कि उसकी बहन ज्योति की शादी करीब 8 वर्ष पहले झज्जर शहर के बादली रोड स्थित वार्ड पांच निवासी सुनील के साथ हुई थी। ज्योति को दो बच्चे भी हैं। प्रमोद ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले उसकी बहन को तंग करने लगे। साथ ही मारपीट भी करते रहते थे। कई बार ससुराल पक्ष वालों को सामाजिक तौर पर समझाने का प्रयास किया। पंचायतों भी हुईं। पंचायत के दौरान गलती मान लेते थे, लेकिन फिर से उनकी प्रताड़ना शुरू हो जाती थी। प्रताड़ना से तंग होकर ज्योति ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की है। ज्योति का शव बुधवार सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। -जांच अधिकारी एएसआइ मनोज ने बताया कि ज्योति के भाई प्रमोद के बयान दर्ज किए हैं। बयानों में ज्योति के पति, सास-ससुर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी