सीएम का जब फंसा काफिला तो पूछा आखिर किसके समर्थन में बाहर लग रहे नारे

जागरण संवाददाता झज्जर करीब 11.40 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के आस-पास पहुंच गय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 01:33 AM (IST)
सीएम का जब फंसा काफिला तो पूछा आखिर किसके समर्थन में बाहर लग रहे नारे
सीएम का जब फंसा काफिला तो पूछा आखिर किसके समर्थन में बाहर लग रहे नारे

जागरण संवाददाता, झज्जर : करीब 11.40 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल के आस-पास पहुंच गया था। जबकि सीएम मनोहर लाल जनसभा में करीब घंटा भर के बाद पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले वे मातनहेल में बनाए गए विश्राम कक्ष में भी कुछ समय के लिए रूके। अस्वस्थ होने के कारण यहां उन्होंने अपनी दवा ली और फिर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, लोकसभा प्रभारी डॉ. अरविद यादव, पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल आदि के साथ सभा स्थल पर पहुंचें। विश्राम गृह तक जाने के दौरान बीच में उन्हें झज्जर विस क्षेत्र से नेता रमेश बाल्मिकी के समर्थकों का जत्था नारेबाजी करता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने गाड़ी में सवार लोगों से डिटेल में भी पूछा। इस बात की चर्चा सभा समाप्त होने के बाद खूब हो रही थी। ----सीएम को जानकारी देने के लिए पहुंचे स्थानीय नेता मातनहेल में आयोजित जनसभा में पहुंचे सीएम मनोहर लाल को जानकारी देने के लिए बीच-बीच में नेता उठते हुए उनके पास पहुंचते और अपनी बात भी रखतें। सीएम के समक्ष नेताओं के इस तरह से बात रखने के विषय की भी खूब चरचा हुई। यहां चेयरपर्सन सुनीता चौहान, डॉ. धमेंद्र बब्लू, पूर्व मंत्री कांता देवी, मंच का संचालन कर रहे आनंद सागर, रतन सागर, सरपंच महेंद्र यादव आदि ने भी उनसे बात करते हुए कुछ चरचा भी की। चूंकि इस बात का पहले से ही जिक्र हो रहा था और दिखा भी कि सीएम बीमार थे, इसलिए उन्होंने सिर हिलाकर हर बात पर अपनी स्वीकृति जरूर दी।

----

भाजपा में शामिल हुए प्रवक्ता डीपी कौशिक सहित अन्य, सीएम ने किया स्वागत बादली क्षेत्र से जुड़े रहे कांग्रेस के नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेवारी संभाल रहे डीपी कौशिक अपने अन्य साथियों की टीम के साथ भाजपा में शामिल हुए। मंच से सीएम मनोहर लाल ने उनका स्वागत किया और कहा कि आज हर दल से जुड़े हुए नेता पार्टी में जुड़ते हुए मजबूती प्रदान कर रहे हैं। कारण कि देश को मिले सशक्त नेतृत्व के कारण स्थिति काफी बदल चुकी है। -----यह रहे मुख्य रूप से मौजूद वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर, कोसली से विधायक विक्रम ठेकेदार, लोकसभा प्रभारी डॉ. अरविद यादव, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, ओलंपियन दीपा मलिक, कर्नल सुहाग, अनिल मातनहेल, सुनीता चौहान, रमेश वाल्मिकी, संत सुरहेती, राजपाल शर्मा, पूर्व मंत्री कांता देवी, मनोज जांगड़ा, सुनीता चौहान, परमजीत सौलधा, योगेश सिलानी, उमेश नंदवानी, प्रवीण गर्ग बॉबी, कमल सैनी, धर्मबीर सिंह, अमित सिघल, प्रदीप अहलावत, दिनेश गोयल, सुशील बाल्याण, टीनू फौगाट, सुनील कादियान, विनोद चौहान, नरेंद्र जाखड़, माया यादव, धर्मबीर हुड्डा, शिव कुमार रंगीला, शमशेर खरकड़ा, सुनीता धनखड़, पवन छिल्लर, कर्नल राजेंद्र सुहाग, प्रीतम चौहान, मनीश शर्मा नंबरदार, लीलू पहलवान चेयरमैन, कमलेश अत्री आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। मंच संचालन आनंद सागर ने किया।

chat bot
आपका साथी