पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार में लगी आग, चालक जिदा जला

बादली इस्माइलपुर रोड पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:22 AM (IST)
पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार में लगी आग, चालक जिदा जला
पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार में लगी आग, चालक जिदा जला

संवाद सूत्र, बादली : इस्माइलपुर रोड पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। जब तक चालक को बचाया जाता तब तक कार पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुकी थी। जिस कारण गेस्ट टीचर कार में ही जिदा जल गया। दर्दनाक हादसे को देखने वाले भी सहमे रहे। घटना की सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई आरंभ कर दी। पुलिस ने खोजबीन के बाद मृतक के परिजनों से संपर्क किया। मृतक की पहचान बहादुरगढ़ के वार्ड 12 स्थित दयानंद नगर निवासी 35 वर्षीय संजय मलिक के रूप में हुई। मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

बॉक्स : मृतक संजय मलिक गांव इस्माइलपुर स्थित स्कूल में राजनीति विज्ञान विषय के लिए गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत था। वह शनिवार को सुबह अपनी कार में सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही वह बादली-इस्माइलपुर रोड पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टक्कर होने के कारण गाड़ी में धमाके के साथ आग लग गई। आग लगने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर ने चालक को बचाने का प्रयास किया। चालक को बचाने के लिए कार के शीशे भी तोड़ा, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। देखते ही देखते संजय मलिक आग की लपटों से घिर गया और जिदा जल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए काफी प्रयास किए। पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर परिजनों के बयान दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। - बादली थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी थी। मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी