दो नवयुवकों की तालाब में डूबकर मौत से भापड़ौदा में पसरा मातम

बहादुरगढ़ आसौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भापड़ौदा में रविवार की दोपह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:55 AM (IST)
दो नवयुवकों की तालाब में डूबकर मौत से भापड़ौदा में पसरा मातम
दो नवयुवकों की तालाब में डूबकर मौत से भापड़ौदा में पसरा मातम

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : आसौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भापड़ौदा में रविवार की दोपहर तालाब पर नहाने गए दो नवयुवकों की डूबने से मौत के बाद यहां मातम पसरा हुआ है। उनके साथ तालाब पर नहा रहे दो बच्चों को अन्य युवकों ने बचा लिया। घटना के बाद कई घरों में शाम को चूल्हे तक नहीं जले। हर कोई गम में डूबा हुआ है। भापड़ौदा गांव का रोहन (18), जींद के भड़ताना गांव के अमन (19) के अलावा रोहन के परिवार से ही शुभ (7), दीपांशु (10) व तरुण और अभिषेक तालाब पर नहाने गए थे। वहां पर अमन व रोहन की डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक रोहन के पिता विनोद पूर्व सैनिक हैं और इन दिनों प्राइवेट नौकरी करते हैं। रोहन इकलौता था। उधर, मृतक अमन की एक बहन है। उसकी शादी हो चुकी है। तलाश में जुट गया जब पूरा गांव, तब मिले शव

जिस तालाब में ये सभी नहाने गए थे वह काफी गहरा है। ऐसे में अमन व रोहन की तलाश में पूरा गांव ही जुट गया। तब जाकर तीन घंटे में दोनों के शव मिले। जब दोनों की तलाश चल रही थी, तब एक युवक भी डूबने लगा। उसे मशक्कत से बचाया गया। अमन को खींच लाई थी मौत

अमन तो शनिवार को ही भड़ताना गांव से यहां पर आया था। बताया गया है रोहन का परिवार काफी बड़ा है। अमन इसी परिवार का भानजा था। डूबने से बचाए गए दो बच्चे भी इसी परिवार से हैं। वर्जन..

घटना को संयोग मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। स्वजनों के ब्यान दर्ज किए गए हैं। तालाब पर जब युवक नहाने गए, तब यह घटना हुई।

-प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी, मांडौठी।

chat bot
आपका साथी