संस्कारम स्कूल में हुआ ट्विनिग प्रोग्राम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

-दो राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:20 AM (IST)
संस्कारम स्कूल में हुआ ट्विनिग प्रोग्राम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संस्कारम स्कूल में हुआ ट्विनिग प्रोग्राम, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

-दो राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लिया भाग फोटो : 23 जेएचआर 30, 31 जागरण संवाददाता,झज्जर :

संस्कारम पब्लिक स्कूल में शनिवार को दो राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने संस्कारम के बच्चों के साथ ट्विनिग प्रोग्राम में अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधा। चेयरमैन महिपाल ने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी खुम्मार के विद्यार्थियों ने भागेदारी की। संस्कारम् स्कूल के प्राचार्य किशोर तिवारी ने कहा कि विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के मिलने से जहां उनकी पहचान बनती व बढ़ती है, वहीं उनको अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का भी अच्छा अवसर मिलता है। सरकार के इस ट्विनिग कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अलग स्कूलों के विद्यार्थियों को आपस में मिलने पर बहुत कुछ सीखने के मिलता है।

संस्कारम स्कूल से वैभव, निशांत, रोहन, हर्ष, ने जहां सक्रिय गतिविधियों से मन मोहा, वहीं अन्य विद्यार्थियों ने एक दूसरे विद्यालय के सहपाठियों से परिचय किया और उनकी रूचि व लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर की ओर से कक्षा 9 से 12 के 20 विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी पहुंचे। विद्यार्थी मोहित, लक्की, दीपा, कोमल, नितिन, ईषा, दिव्या, मुस्कान, सहित अन्य ने विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं खेड़ी खुम्मार विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार, अनिता सहित 20 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्राचार्य किशोर तिवारी ने आयोजन के लिए अपने विद्यालय स्टॉफ की प्रशंसा की। आयोजन के लिए राजकीय विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने संस्कारम स्कूल के चेयरमैन महिपाल व प्राचार्य किशोर तिवारी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी