पंचनद चौक के सुंदरीकरण का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के रेवाड़ी रोड स्थित पंचनद चौक के सुंदरीकरण का कार्य श्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 10:44 PM (IST)
पंचनद चौक के सुंदरीकरण का कार्य  शुरू
पंचनद चौक के सुंदरीकरण का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, झज्जर : शहर के रेवाड़ी रोड स्थित पंचनद चौक के सुंदरीकरण का कार्य शुक्रवार से आरंभ हो गया। स्थानीय पंचनद स्मारक ट्रस्ट के सदस्यों की उपस्थिति में नपा चेयरपर्सन कविता नंदवाणी ने नारियल फोड़कर सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर नपा सचिव नरेंद्र सैनी व पंचनद स्मारक ट्रस्ट की स्थानीय ईकाई के प्रधान संतलाल बुद्धिराजा व महिला ¨वग की प्रधान आशा तनेजा विशेष रुप से उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि तत्कालीन भूपेंद्र ¨सह हुड्डा सरकार के दौरान नपा द्वारा नैशनल हाईवे पर रेवाड़ी से शहर की ओर आने वाले मार्ग पर स्थित चौक का नामकरण पंचनद चौक के नाम पर किया गया था। अब इसी चौक का सुंदरीकरण कर इसे आधुनिक रुप देने के लिए नगरपालिका ने करीब दस लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। उसी के अनुरुप ही शुक्रवार से इसे नया लुक देने के लिए नपा की देख-रेख में कार्य आरंभ किया गया है। यहां यह भी बता दें कि प्रदेशभर में पंचनद के नाम से बनने वाला यह पहला चौक होगा।

इस मौके पर उपस्थित पंचनद परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए नपा चेयरपर्सन कविता नंदवानी ने कहा कि देश विभाजन के दौरान शहीद हुए अनगिनत पुरखों की याद में बनने वाला यह चौक न केवल शहर की सुदंरता को चार-चांद लगाएगा अपितु उन पुरखों की भावी पीढि़यों को उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों की लौ सदैव जलाए रखने हेतु प्रेरणा भी देगा। वहीं पंचनद परिवार की ओर से जिलाध्यक्ष संतलाल बुद्धिराजा ने सीएम मनोहरलाल व स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संतों की अगुवाई में प्रदेशभर में चल रहे पंचनद के पावन मिशन को झज्जर में बनने वाला यह चौक नई प्रेरणा देगा। उन्होनें इस पुनीत कार्य में तत्परता दिखाने हेतु डीसी सोनल गोयल व नपा प्रशासन का साधुवाद भी दिया। कार्यक्रम के दौरान पंचनद के ट्रस्टी पंडित बनवारी लाल व पंडित कृष्णलाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलापूजन करवाया।

इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, उमेश नंदवाणी, कृषि मंत्री के मीडिया सलाहकार डाक्टर प्रवीण खुराना, चेयरमैन पूर्णचंद सुनेजा, पंचनद ट्रस्टी वीके नरुला, मुकेश, डाक्टर नंद सरदाना, शंटी तलवार, सतीश धींगड़ा, राधेश्याम भाटिया, रुपचंद अरोड़ा, डाक्टर राम पोपली, डाक्टर गौतमप्रकाश आर्य, युवा प्रधान हिमांशु हंस, कपिल सरदाना, आशीष चावला, विनीत पोपली, पवन अरोड़ा, नरेंद्र चावला, जगदीश गिरोत्रा व पंचनद के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी