अस्पताल में खूब हुआ हंगामा, बस में हुई कहासुनी से जुड़ा मामला निपटाने के लिए पहुंची युवतियां

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार दोपहर सिविल अस्पताल के गेट नंबर 5 के बाहर खूब जोरदार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:55 PM (IST)
अस्पताल में खूब हुआ हंगामा, बस में हुई कहासुनी से जुड़ा मामला निपटाने के लिए पहुंची युवतियां
अस्पताल में खूब हुआ हंगामा, बस में हुई कहासुनी से जुड़ा मामला निपटाने के लिए पहुंची युवतियां

जागरण संवाददाता, झज्जर : शुक्रवार दोपहर सिविल अस्पताल के गेट नंबर 5 के बाहर खूब जोरदार ढंग से हंगामा हुआ। बस में दो युवतियों के बीच पिछले कुछ दिनों में किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के परिणाम स्वरूप यहां झगड़े का आज फैसला तो नहीं हो पाया। हां, एक युवक द्वारा युवती के कॉलर पकड़े जाने की नाराजगी खूब सामने आई। मौके पर हुए शोर को सुनने के बाद अस्पताल का स्टॉफ तथा अन्य जिसमें मरीज एवं तिमारदार, दोनों ही शामिल रहे, ने किसी तरह से बीच-बचाव करते हुए इन्हें छुड़वाया। यहां मौजूद रहे कुछ लोगों का कहना था कि 100 नंबर या 1091 पर सूचना दे दी जाए। लेकिन बाहर से आई युवतियां बोली कि वह अपने परिवार के साथ ही अब शिकायत करेगी।

दरअसल, झगड़े में शामिल एक बेटी का कहना था कि सिविल अस्पताल में ट्रेनी एक युवती के साथ उसकी कुछ दिन पूर्व बस में कहासुनी हो गई थी। इसी मामले में एक युवक ने उस युवती का पक्ष लेते हुए बस में कॉलर पकड़ लिया। जो कि उसे कचोट रहा था। साथ ही वह युवती फोन करते हुए पुन: अस्पताल में बुला रही थी। यहां पर पहुंचने के बाद युवक ने कॉलर आदि पकड़ते हुए मारपीट की है। हालांकि, एकाएक हुए शोर के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। जिन्होंने प्रयास करते हुए उन्हें छुड़वाने का काम किया। बाद में जब ट्रेनी युवती तथा अन्य युवक जिस पर आरोप लग रहा था, का कुछ पता नहीं चल पाया।

chat bot
आपका साथी