विद्यार्थियों को मोटीवेट करते हुए एसडीएम डा. नरवाल ने रखी अपनी बात

संवाद सूत्र, बेरी : मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में Þजीवन में सफलता कैसे हो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:10 AM (IST)
विद्यार्थियों को मोटीवेट करते हुए एसडीएम डा. नरवाल ने रखी अपनी बात
विद्यार्थियों को मोटीवेट करते हुए एसडीएम डा. नरवाल ने रखी अपनी बात

संवाद सूत्र, बेरी : मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में Þजीवन में सफलता कैसे हासिल की जाएÞ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि एसडीएम बेरी डा. राहुल नरवाल रहे। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक संत नारायण कौशिक ने बताया कि बच्चों में परीक्षाओं का डर भगाने के लिए व उनको मोटीवेट करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

यहां बोलते हुए डाक्टर नरवाल ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत के सिवाय कोई शॉर्टकट नहीं है। परीक्षाओं का डर अपने मन से निकाल दो और मन लगाकर मेहनत करो सफलता झक मारकर आपके कदमों में होगी । कभी किसी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए बहुत से ऐसे महान लोग हुए हैं जो स्कूलिंग के दौरान फेल हुए लेकिन प्रयास नही छोड़ा और बहुत अच्छे पदों पर पहुंचे हैं । बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनको पढ़ने और खेलों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया । सर्दी की छुट्टियों के दौरान एन एस एस कैंप लगाकर बेरी में पॉलीथिन के खिलाफ नुक्कड़ नाटक करके बेरी की जनता को जागरूक करने के लिए प्रवक्ता दीपक छारा व नवीन सुहाग को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्राचार्य सत्यनारायण कौशिक व समस्त स्टाफ ने एसडीएम डा. नरवाल को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर राजकुमार इंदरजीत, संजय कल्याण, प्रेम, नवीन सज्जन, योगेश, जगबीर, तस्वीर, अशोक, वीरेंद्र, राजबाला, सविता, अमिता, सरिता प्रियंका, नीतू, ज्योति, शशी, सुनील, नेहा जो¨गदर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी