टीचर पत्नी को पति ने नहीं दिया तलाक तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, बेटे ने खोला राज

महिला टीचर अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी लेकिन पति तलाक नहीं दे रहा था। इस पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 05:36 PM (IST)
टीचर पत्नी को पति ने नहीं दिया तलाक तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, बेटे ने खोला राज
टीचर पत्नी को पति ने नहीं दिया तलाक तो प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, बेटे ने खोला राज

जेएनएन, बहादुरगढ़। शहर के सेक्टर नौ निवासी प्रदीप शाह की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदीप की हत्या किसी और ने बल्कि एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली उसकी पत्नी ने ही की। महिला टीचर के किसी और से साथ प्रेम संबंध बन गए थे। वह पति से तलाक चाहता था, लेकिन वह राजी नहीं हो रहा था। महिला टीचर ने इसके बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रदीप की योजनाबद्ध तरीके हत्या की और फिर पुलिस को गुमराह किया।महिला के दस वर्षीय बेटे ने पुलिस के पास यह राज खोला। महिला व उसके दिल्ली निवासी प्रेेेेमी यशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आखिरकार 10 अगस्त को यशपाल ने प्रदीप के सिर में ईंट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पांच दिन बाद उपचार के बाद प्रदीप की मौत हो गई। उस समय महिला ने पुलिस को बयान दिया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में आया तो उसके पति को सिर में चोट मारकर फरार हो गया, मगर पुलिस ने मौके का मुआयना किया था तो यह बात हजम नहीं हुई थी। पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

सेक्टर नौ चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विनोद ने बताया कि आरोपित महिला अवैध संबंधों के चलते अपने पति के साथ न रहकर आरोपित यशपाल के साथ रहना चाहती थी। जिस कारण आरोपित महिला अपने पति प्रदीप से तलाक लेना चाहती थी, जबकि उसका पति उसे तलाक नहीं देना चाहता था। उनका एक 10 वर्ष का लड़का भी है। आरोपित महिला बहादुरगढ़ में स्थित एक निजी स्कूल में टीचर है।

आरोपित महिला और दिल्ली निवासी यशपाल दोनों शादी करना चाहते थे। दोनों ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने के लिए इस वारदात की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 10 अगस्त की शाम को दोनों बाइक पर सेक्टर नौ पहुंचे। यहां पर महिला घर के बाहर छिप गई। बाइक की आवाज सुनकर जब प्रदीप बाहर आया तो यशपाल ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया।

महिला सहित पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपित महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा दूसरे आरोपित यशपाल को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। उन्हाेंने बताया कि महिला के फोन काल्स के रिकार्ड और 10 वर्षीय उसके बेटे ने इस हत्या का राज खोला है।

पुलिस ने जब उसके बेटे के साथ पूछताछ की तो उसने यशपाल के घर में अक्सर आने-जाने की बात बताई थी, जिस कारण उसके माता-पिता में झगड़ा रहता था। बाद में पुलिस ने दोनों के मोबाइल की कॉल रिकार्ड चैक की तथा महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। महिला ने बताया कि कुछ साल पहले यशपाल की बहन की दोस्त की शादी में उन दोनों की मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों की कई बार मुलाकात हुई और उनमें अवैध संबंध बन गए।

यह है घटनाक्रम

सेक्टर 9 चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने शिकायत देते हुए बताया था कि 10 अगस्त 2020 की शाम को उसके पति प्रदीप शाह की घर के बाहर से चिल्लाने की आवाज आई थी। जब उसने बाहर जाकर देखा तो उसके पति के सिर में चोट लगी थी। उसके सिर से खून बह रहा था। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था।

वारदात के दौरान लगी चोटों के कारण उपचार के दौरान पीड़ित व्यक्ति की 15 अगस्त 2020 को मौत हो गई थी। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी एवं एसपी झज्जर अशोक कुमार ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए थे।

मामले की गहनता से छानबीन करते हुए मृतक की आरोपित पत्नी को वारदात की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, जबकि जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने के आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित की पूछताछ में पहचान दिल्ली के पीतमपुरा स्थित शक्ति विहार निवासी यशपाल उर्फ शंटी के रूप में हुई।

chat bot
आपका साथी