अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण पर रोक के लिए सख्त कदम उठाएं जाएं

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजस्व सीमा में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए जिला में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:54 PM (IST)
अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण पर रोक के लिए सख्त कदम उठाएं जाएं
अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण पर रोक के लिए सख्त कदम उठाएं जाएं

जागरण संवाददाता, झज्जर : राजस्व सीमा में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए जिला में सख्त कदम उठाएं जाएंगे। उपायुक्त सोनल गोयल तथा पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक में अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण रोकने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण गैर कानूनन कार्य है साथ ही ऐसी गतिविधियां जिला की विकासपरक और सुंदरीकरण की परियोजनाओं में बाधा पैदा करते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय शहरी निकाय की सीमा में विभाग की यह जवाबदेही बनती है कि किसी प्रकार का अतिक्रमण व अवैध निर्माण न हो। इस संबंध में गैर कानूनी गतिविधियां चलाने के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कानूनन कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के तालमेल रखते हुए अपना भू रिकार्ड दुरुस्त करें ताकि कानूनन कार्यवाही के दौरान कोई संदेह पैदा न हो। उपायुक्त ने बैठक में डीटीपी विभाग को कंट्रोल एरिया में अब तक की गई डेमोलिशन एक्शन की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कंट्रोल एरिया में अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मदद करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने कहा कि अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए पुलिस फोर्स की उपलब्धता संबंधित विभाग को ऑन डिमांड मिलेगी। अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। एसपी श्री नैन ने बताया कि हुडा, स्थानीय शहरी निकाय, डीटीपी, एक्साइज आदि विभागों की आवश्यकता अनुसार यह विशेष टीम उपलब्ध रहेगी।

राजस्व संबंधी कार्य तय समय सीमा में करें अधिकारी

इस बैठक उपरांत उपायुक्त सोनल गोयल ने राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक लेते हुए विभाग की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आबियाना कर की रिकवरी ,जमाबंदी, इंतकाल, चकबंदी, रेवेन्यू अदालतों में विचाराधीन केसों की सुनवाई आदि कार्य तय समय सीमा में निपटाएं ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यह रहे मौजूद

इस दौरान एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास,एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, एसडीएम बेरी प्रदीप कौशिक, एसडीएम झज्जर रोहित यादव, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीएसपी हंसराज, डीटीपी अर¨वद कुमार,बीडीपीओ रामफल, बीडीपीओ पृमेंद्र ¨सह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी