पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं पशुपालक : डीसी

जागरण संवाददाता झज्जर पशुपालन एवं डेयरिग विभाग हरियाणा द्वारा पशुओं की देखरेख एवं पाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 07:03 PM (IST)
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं पशुपालक : डीसी
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं पशुपालक : डीसी

जागरण संवाददाता, झज्जर : पशुपालन एवं डेयरिग विभाग हरियाणा द्वारा पशुओं की देखरेख एवं पालन पोषण के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) उपलब्ध करवाया जाता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अच्छी योजना है। इस योजना में एक लाख 60 हजार रुपये तक की राशि बिना किसी जमानत के प्रदान करने का प्रावधान है। इस पर ब्याज की दर साधारण सात प्रतिशत सालाना है। यदि पशुपालक ऋण का भुगतान समय पर कर देता है और एक वर्ष की समयावधि में एक बार ऋण मात्र शून्य कर देता है, तो ब्याज राशि पर तीन प्रतिशत छूट का प्रावधान है। यह छूट ज्यादा से ज्यादा तीन लाख रुपये तक के ऋण पर दी जा सकती है। ऋण राशि तीन लाख रुपये से अधिक होने या समय पर भुगतान न करने की स्थिति में ब्याज का भुगतान 12 प्रतिशत सालाना की दर से करना होगा।

उन्होंने कहा कि पशुपालक को पशुओं की भिन्न-भिन्न श्रेणियों और वित्तीय पैमाने की अवधि के अनुसार प्रत्येक माह बराबर ऋण दिया जाएगा। यदि पशुपालक के पास दो गाय व एक भैंस है तो उसे बिना किसी जमानत के एक लाख 41 हजार 815 रुपये का ऋण पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिल सकता है, जो उसे छह महीनों तक 23 हजार 635 रुपये की बराबर किस्तों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पशुपालन विभाग एवं बैंक बराबर के हिस्सेदार हैं और लाभ उठाने के लिए पशुपालक किसी से भी संपर्क कर सकता है। डीसी ने बताया यदि पशुपालक किसान ने पहले से कोई डेयरी का लोन या खेत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है, तब भी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।

chat bot
आपका साथी