पहले दिन से अधिक संख्या में उत्साह के साथ पहुंचे विद्यार्थी

- एक साल बाद फिर लौटी स्कूलों में रौनक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:00 AM (IST)
पहले दिन से अधिक संख्या में उत्साह के साथ पहुंचे विद्यार्थी
पहले दिन से अधिक संख्या में उत्साह के साथ पहुंचे विद्यार्थी

- एक साल बाद फिर लौटी स्कूलों में रौनक - पहली से बारहवीं कक्षाएं एक साथ लगी स्कूल में फोटो : 18 तथा 19

जागरण संवाददाता, झज्जर :

करीब एक साल बाद स्कूलों में रौनक का दौर पुराने अंदाज में लौटने लगा है। पहली कक्षा से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर पढ़ना आरंभ कर दिया है। ताकि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो। दरअसल, शिक्षा विभाग ने सोमवार को पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को भी स्कूल में पहली दफा बुलाया था। ऐसी स्थिति में दूसरे दिन पहले से भी अधिक संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उत्साह के साथ स्कूलों में पहुंचे। अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए आए। स्कूल पहुंचकर बच्चे काफी खुश दिखें। क्योंकि लंबे समय बाद बच्चे स्कूल पहुंचे हैं। जिसकी खुशी बच्चों के चेहरों पर दिखाई दी। राहत की बात यह रही कि विद्यार्थियों की संख्या में सुधार हो रहा है। - बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में ही स्कूल बंद कर दिए थे। शिक्षा विभाग बच्चों को घर पर रहते हुए शिक्षा से जोड़े रखना चाहता था। इसलिए, ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया। इससे विद्यार्थियों को परेशानी भी हुई। करीब पांच-छह माह पहले स्कूल खोलने का सिलसिला आरंभ हुआ। इस कड़ी में पहले नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खोला गया। लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण फिर से स्कूल बंद करने पड़े। सबसे पहले दसवीं व बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खोले गए। उसके बाद नौवीं व ग्यारहवीं के लिए। फिर छठी से आठवीं के विद्यार्थियों की स्कूलों में पढ़ाई आरंभ शुरु करवाई गई। अब 24 फरवरी को तीसरी से पांचवीं कक्षा व एक मार्च से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाना आरंभ कर दिया है। मौजूदा समय में स्कूलों में सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक कक्षाएं लग रही है। साथ ही सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उचित सावधानी बरतने के लिए निर्देश भी दिए गए है।

chat bot
आपका साथी