झज्जर, बहादुरगढ, बेरी व बादली में लगाए गए विशेष सुरक्षा नाके

झज्जर गणतन्त्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:15 AM (IST)
झज्जर, बहादुरगढ, बेरी व बादली में लगाए गए विशेष सुरक्षा नाके
झज्जर, बहादुरगढ, बेरी व बादली में लगाए गए विशेष सुरक्षा नाके

जागरण संवाददाता, झज्जर : गणतन्त्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। बता दे कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह जहांआरा बाग स्टेडियम में आयोजित होगा तथा उपमंडल स्तर पर समारोह बादली, बेरी व बहादुरगढ़ में आयोजित किये जाएंगें। स्थानीय पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर होने वाले समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली क्षेत्र में अलग-अलग विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं ।

एसएसपी अशोक कुमार के आदेशानुसार सुरक्षा के मद्देनजर झज्जर के शहरी क्षेत्र में 06 विशेष नाके लगाए गए हैं। इसी प्रकार से बहादुरगढ़ क्षेत्र में भी 12 विशेष सुरक्षा नाके लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक शरारती तत्वों तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिले की सीमाओं को जगह जगह नाकेबन्दी करके सील किया गया है। दिल्ली से लगती जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करके कड़ी निगाह रखी जा रही है। सादे कपड़ों में तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। झज्जर शहर में लगाए गए विशेष नाके: शहीद भगत सिंह चौक झज्जर , स्टेडियम के पीछे शहीद लेफ्टिनेंट छिकारा चौक , स्टेडियम व पंडित श्रीराम ओपन थिएटर वाला चौक, नागरिक अस्पताल झज्जर के सामने, तलाव चौक नजदीक कैनाल रेस्ट हाउस झज्जर , पंचायत भवन झज्जर तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने। बहादुरगढ़ क्षेत्र में लगाए गए सुरक्षा नाके: कानौन्दा कुलासी मोड़, लडरावन से कुतुबगढ़ रोड पर, कानौन्दा से जोन्ती रोड पर, जरगदपुर चौक से मुंडेला रोड पर, बादली से ढांसा बॉर्डर रोड पर, टिकरी बॉर्डर बहादुरगढ़ रोड पर, बहादुरगढ़ नजफगढ़ रोड बॉर्डर पर, बामनोली से निजामपुर रोड पर, परनाला से निजामपुर रोड पर, सेक्टर 9 मोड बहादुरगढ़, जाखौदा बाईपास बहादुरगढ़ तथा आसौदा मोड़ रोहतक दिल्ली रोड पर।

chat bot
आपका साथी