मौसम में बदलाव के साथ बढ़ने लगी त्वचा जनित बीमारियां

जागरण संवाददाता झज्जर मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों में त्वचा जनित बीमारियों मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 12:46 AM (IST)
मौसम में बदलाव के साथ बढ़ने लगी त्वचा जनित बीमारियां
मौसम में बदलाव के साथ बढ़ने लगी त्वचा जनित बीमारियां

जागरण संवाददाता, झज्जर : मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों में त्वचा जनित बीमारियों में इजाफा हो रहा है। नागरिक अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में लोग उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे है। मंगलवार को नागरिक अस्पताल परिसर में 115 लोग उपचार करवाने के लिए पहुंचे। जिनमें अधिकांश मुंह और सिर पर दाने, दाद से जुड़ी बीमारियों आदि से ग्रसित पाए गए। चिकित्सक मरीजों को उपचार के अलावा सावधानियां व बचाव के तरीके बता रहे है। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईश आनंद मरीजों को विशेषज्ञ की सलाह के बिना कोई दवा नहीं लेने की बात कह रहे है।उन्होंने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण फंगस इफेंक्श्न यानि दाद, चेहरे पर दाने, बालों में सिकरी, धूप में छाईयां आदि समस्या बन रही है। कैसे करे बचाव:

- विशेषज्ञ की सलाह के बिना दवाई ना ले।

- खुले कपड़े पहने।

- इंजेक्शन ना लगवाए।

- दिन में दो बार स्नान करें।

- खूब पानी पीएं।

- धूप से बचने के लिए सन स्किन लोशन का प्रयोग करें

- आंवला, नींबू, संतरे का सेवन अधिक करें।

chat bot
आपका साथी