नसीब और मनीषा बने बेस्ट एथलीट

जागरण संवाददाता, झज्जर: स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में 59वीं वार्षिक खेलकूद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:42 PM (IST)
नसीब और मनीषा बने बेस्ट एथलीट
नसीब और मनीषा बने बेस्ट एथलीट

जागरण संवाददाता, झज्जर: स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय में 59वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन भी विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखाया। बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी नसीब को सर्वश्रेष्ठ छात्र खिलाड़ी चुना गया जबकि बीए प्रथम वर्ष की मनीषा सर्वश्रेष्ठ छात्रा खिलाड़ी बनी।

समापन समारोह में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर एवं डीन डा. भगत ¨सह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि महाविद्यालय की प्राचार्या दीपा कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि डा. भगत ¨सह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जन्मजात योग्यता है और खेल हमें अनुशासन, संस्कृति, शिष्टाचार तथा संयम भी सिखाते हैं। उन्होंने अनेक व्यवहारिक उदाहरण देकर विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि मोबाइल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है बल्कि इस पर विभिन्न हेल्थ एप भी उपलब्ध हैं और उनका सदुपयोग करना चाहिए। खेल प्रभारी कुलदीप ने महाविद्यालय की खेलकूद वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डा. भगत ¨सह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। मंच संचालन डा. रवि किरण मदान, डा. पुष्पेन्द्र तथा डा. कविता ने किया।

यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

लड़कियों की सौ मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय तथा सुरेश कुमारी तीसरे स्थान पर रही। चक्का फैंक प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, सोनिया द्वितीय तथा नेहा तृतीय रही। दो सौ मीटर दौड़ में मनीषा प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय तथा सुरेश कुमारी तृतीय रही। मटका दौड़ में सीमा प्रथम, सुरेश कुमारी द्वितीय तथा सोनिया तृतीय रही। फैंसी डै्रस प्रतियोगिता में जया प्रथम, धीरज द्वितीय तथा मोनिका तीसरे स्थान पर रही। वहीं लड़कों की पांच हजार मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, सागर द्वितीय तथा अमित तृतीय स्थान पर रहे। ट्रिप्पल जम्प में दीपक प्रथम, नसीब द्वितीय तथा सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे। आठ सौ मीटर दौड़ में सागर प्रथम, कर्मबीर द्वितीय तथा प्रदीप तृतीय रहे। सौ मीटर दौड़ में हितेश प्रथम, रोबिन द्वितीय तथा राकेश तृतीय रहे। दौ सौ मीटर दौड़ में नसीब प्रथम, रोबिन द्वितीय तथा धर्मबीर तृतीय रहे। रिले रेस में मोहित, सागर, सचिन, विनय ने पहला, नसीब, भूपेन्द्र, नवीन, अभिषेक ने दूसरा तथा मंजीत, सचिन, नसीब, विनय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राध्यापकों की संगीतमय कुर्सी दौड़ में मुख्य अतिथि डा. भगत ¨सह प्रथम रहे जबकि वरिष्ठ प्राध्यापक डा. रवि किरण मदान द्वितीय और उप प्राचार्य डा. एसजेडएच नकवी तीसरे स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी