बेरी में पब्लिक हेल्थ कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र बेरी एसडीएम अनुपमा मलिक ने बुधवार को बेरी में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 06:46 PM (IST)
बेरी में पब्लिक हेल्थ कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
बेरी में पब्लिक हेल्थ कार्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, बेरी : एसडीएम अनुपमा मलिक ने बुधवार को बेरी में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय व जलघर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभाग के कई कर्मचारी गैरहाजिर मिलें। एसडीएम ने विभाग का हाजिरी व मूवमेंट रजिस्टर की जांच करते हुए गैरहाजिर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बीते दिनों बेरी कस्बे के अलग-अलग वार्ड में जलापूर्ति को लेकर शिकायतें मिली थी, उन शिकायतों की जांच के लिए बुधवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलघर की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट को डीसी व संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी कार्यालय में भी भिजवाया जाएगा। महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बना पानी की सप्लाई

बुधवार के अंक में क्षेत्र के लोगों के समक्ष पानी की कमी एवं समय को लेकर सामने आ रही दिक्कत को प्रमुखता से उठाया है। जिसमें बताया गया कि मंगलवार को कार्यालय में पहुंची महिलाओं को किस तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बा में ना तो समय को लेकर कुछ तय है और ना ही पर्याप्त एवं समय पर पानी मिल पा रहा है। जबकि, जिम्मेवार तकनीकी अधिकारी समस्या का समाधान भी नहीं कर रहे। बहरहाल, एसडीएम ने निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों की समस्या का सामना होगा।

chat bot
आपका साथी