स्कूल बसों की जिले में होगी नियमित जांच, एक माह में वसूला 88 लाख जुर्माना

- एडीसी जगनिवास ने सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी की मासिक बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 06:03 PM (IST)
स्कूल बसों की जिले में होगी नियमित जांच, एक माह में वसूला 88 लाख जुर्माना
स्कूल बसों की जिले में होगी नियमित जांच, एक माह में वसूला 88 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, झज्जर : एडीसी जगनिवास ने कहा कि जिला के हर सब डिविजन में हर माह कम से कम 20 स्कूल बसों की जांच की जाएगी। स्कूल खुलते ही इस कार्य की रिपोर्ट की आगामी बैठक में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह बात शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कही। एक महीने में वसूला 88 लाख का जुर्माना : एडीसी जगनिवास ने बैठक के एजेंडा में शामिल विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। जिला परिवहन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर माह में जिला में ओवरलोडिग वाहनों के चालान करते हुए 88 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। जनवरी माह में ओवरलोडिग वाहनों का निरंतर चालान किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक चालान राशि में दिसंबर की तुलना में बढ़ोतरी होगी। ब्लैक स्पाट पर हादसों की रोकथाम के लिए होंगे अतिरिक्त इंतजाम : एडीसी ने जिला में सड़कों पर होने वाले हादसों की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पाट को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सभी ब्लैक स्पाट्स पर हादसों की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाए। गलत दिशा में चलने वालों के सख्ती से चालान किए जाए। जिस भी विभाग की सड़क पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र है वह अधिकारी समय-समय पर मौके पर जाकर इंतजामों की समीक्षा करेंगे। बंद होंगे डीघल से लकडिय़ा के बीच अवैध कट : जिला से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों व केएमपी पर बने अवैध कटों की समीक्षा करते हुए एडीसी ने एनएच 352 ए पर डीघल से गांव लकडिय़ा के बीच बने चार कटों की तुरंत बंद करने के निर्देश दिए। वहीं बहादुरगढ़ से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दहकोरा व आसौदा मोड़ पर भी हादसों की रोकथाम के लिए जेबरा क्रासिग, कैट आई, स्पीड ब्रेकर आदि अतिरिक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिग, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाए। इस अवसर पर डीएमसी प्रदीप कौशिक, बेरी के एसडीएम रविद्र कुमार, बादली के एसडीएम विशाल कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नरेंद्र सिगरोहा सहित सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी समिति के सदस्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी