गांव रामपुरा में चौपाल पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता, झज्जर : सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से देर सांय गांव रामपुरा में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 05:45 PM (IST)
गांव रामपुरा में चौपाल पर संवाद कार्यक्रम आयोजित
गांव रामपुरा में चौपाल पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

जागरण संवाददाता, झज्जर : सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से देर सांय गांव रामपुरा में चौपाल पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल पर संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच बैठकर विभागीय अधिकारियों ने सरकार की जनहितकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों के साथ सांझा की। डीआइपीआरओ नीरज कुमार ने विभिन्न विभागों की जनहितैषी गतिविधियों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। झज्जर जिले में विभागीय निर्देशों की अनुपालना करते हुए ग्रामीणों को उनके घर द्वार पर ही विकासात्मक योजनाओं की जानकारी चौपाल पर संवाद कार्यक्रम के तहत निरंतर दी जा रही है। चौपाल पर संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत जिला के सभी गांवों तथा शहर के वार्डो में सरकार की जनहितैषी नीतियों व विकास कार्यों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी