विद्यार्थियों और अध्यापकों ने की स्कूल परिसर की सफाई

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव शेरिया स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:33 PM (IST)
विद्यार्थियों और अध्यापकों ने की स्कूल परिसर की सफाई
विद्यार्थियों और अध्यापकों ने की स्कूल परिसर की सफाई

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव शेरिया स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अतंर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह की प्रार्थना में विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में स्वच्छता के महत्व में विस्तार से जानकारी दी गई। बाद में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की और पौधों के लिए क्यारियां भी तैयार की। विद्यार्थियों के साफ-सफाई अभियान में अध्यापकों ने पूरा सहयोग करते हुए स्वयं भी साफ-सफाई करते हुए विद्यार्थियों की हौंसलाफजाई भी की। राजनीतिक शास्त्र की प्राध्यापिका निशा देवी ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सफाई अभियान चलाया गया है। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए जहां स्कूल परिसर की सफाई की, वहीं पौधों की क्यारियां तैयार कर पौधारोपण भी किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में चार सदन कल्पना चावला हाऊस, रानी लक्ष्मी बाई हाऊस, भगत ¨सह हाऊस, राधा-कृष्णा हाऊस बनाए गए है। जिसमें सभी सदनों की स्वच्छता विषय को लेकर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा गांव में जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान प्राध्यापिका प्रीति, विजय कुमार, अनिल कुमार सहित स्टॉफ के अन्य सदस्यों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी