ढांसा बॉर्डर धरने पर इंग्लैंड से पहुंचे संयम सिवाच, दिया सहयोग का आश्वासन

-पिछले 76 दिन से जारी धरना झामरी से पहुंचा जत्था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:20 AM (IST)
ढांसा बॉर्डर धरने पर इंग्लैंड से पहुंचे संयम सिवाच, दिया सहयोग का आश्वासन
ढांसा बॉर्डर धरने पर इंग्लैंड से पहुंचे संयम सिवाच, दिया सहयोग का आश्वासन

-पिछले 76 दिन से जारी धरना, झामरी से पहुंचा जत्था फोटो : 22 जेएचआर 22 संवाद सूत्र, बादली : ढांसा बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में गुलिया खाप तीसा की ओर से धरना 76 दिन से जारी है। धरने की अध्यक्षता गुलिया खाप तीसा के प्रधान विनोद गुलिया ने की। इंग्लैंड से संयम सिवाच धरने पर पहुंचे। संयम सिवाच ने कहा कि भारत में चल रहे किसान आंदोलन ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। इस आंदोलन की सबसे अच्छी बात यह है कि किसान आंदोलन शांति व अहिसा के साथ अनुशासन में चल रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर तरह से आंदोलन का समर्थन करने को तैयार हैं। प्रधान विनोद गुलिया ने पहले स्वामी सहजानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती का आंदोलन में अतुलनीय योगदान है। जब तक देश का किसान आंदोलन में नहीं जुड़ेगा तब तक आजादी अधूरी रहेगी। उनका स्पष्ट मानना था कि राजनीति को धर्म से अलग रहना चाहिए। धर्म आदमी का व्यक्तिगत है। इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। धरने पर झामरी से नंबरदार संजय के नेतृत्व में जत्था पहुंचा। धरनास्थल पर पहुंचे राजेश झामरी ने कहा कि आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

धरने पर भारतीय किसान यूनियन दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र डागर, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष जय प्रकाश बेनीवाल, हिम्मल पहलवान गांव बादली, जगबीर बेनीवाल गांव सफीपुर, समंद्र सिंह सरपंच गांव रेवाड़ी खेड़ा, वेदपाल ठेकेदार, कपूर सिंह गांव कुकडोला, भारतीय किसान यूनियन दिल्ली के संरक्षक राज सिंह, दीपक धनखड़ समाज सेवी, नव रतन गुलिया गांव दरियापुर, सतपाल डागर गांव मलिकपुर, डा. रणबीर सिंह, उजेंद्र ठेकेदार ने भी विचार रखें।

chat bot
आपका साथी