रागनी कंपीटीशन व भंडारा 19 को

जागरण संवाददाता, झज्जर: गांव खेड़ी होशदारपुर में 19 फरवरी को बाबा थली वाले का देशी घ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:01 PM (IST)
रागनी कंपीटीशन व भंडारा 19 को
रागनी कंपीटीशन व भंडारा 19 को

जागरण संवाददाता, झज्जर: गांव खेड़ी होशदारपुर में 19 फरवरी को बाबा थली वाले का देशी घी का भंडारा और रागनी कंपीटीशन का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व स्थानीय विधायक गीता भुक्कल शिरकत करेंगी। कार्यक्रम 19 फरवरी को सुबह 8 बजे हवन के साथ आरम्भ होगा। सुबह 10 बजे रागनी का कार्यक्रम होगा। जिसमें हरियाणा के लोकप्रिय रागनी गायक शिरकत करेंगे। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी