होनहार विद्यार्थियों ने चमकाया संस्थान का नाम

जागरण संवाददाता, झज्जर : खातीवास स्थिम संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल महोत्सव के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 05:01 PM (IST)
होनहार विद्यार्थियों ने चमकाया संस्थान का नाम
होनहार विद्यार्थियों ने चमकाया संस्थान का नाम

जागरण संवाददाता, झज्जर : खातीवास स्थिम संस्कारम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल महोत्सव के तहत चल रही सह शैक्षिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। संस्थान की भावना, आस्था एवं मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त करते विद्यालय का नाम रोशन किया है। संस्था के चेयरमैन महिपाल ने बताया कि सीनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में भावना प्रथम, फेस पें¨टग में मुस्कान ने प्रथम, ग्रुप डांस में काजल, ²ष्टी, ज्योति, गितिका, अदिती, साक्षी, दिव्या, रितिका ने द्वितीय स्थान, फेमिना ने सोलो डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं थाली डेकोरेशन में मोक्षा ने तृतीय स्थान, हर्षिता ने स्के¨चग में तृतीय, सोलो सोंग में प्रथम सांत्वना, समूह गान में द्वितीय सांत्वना, पोस्टर मे¨कग में मिलन ने प्रथम सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। भावना ने स्के¨चग ऑन द स्पॉट में प्रथम, फेमिना ने डेकलमेशन में तृतीय स्थान, थाली मे¨कग में शिवांगी ने द्वितीय सांत्वना, पोस्टर मे¨कग में कन्नू प्रिया ने द्वितीय सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा दिखाई। सब जूनियर वर्ग की विधि, कनिका, अंशूल, आरती, खनन, युक्ती, चंचल, दिव्या, नितिका, खुशी, नितिका सी, हर्षिता बी ने ने ग्रूप डांस में द्वितीय स्थान, वही राघव ने क्ले मॉड¨लग में तृतीय स्थान, तनिष्का ने प्रथम सांत्वना पुरस्कार, वही जूनियर वर्ग में आस्था ने सोलो डांस में प्रथम, गायन में द्वितीय, ग्रूप डांस में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस सभी विजेताओं को चेयरमेन महीपाल, प्राचार्य किशोर तिवारी, वाइस ¨प्रसिपल अपर्णा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर प्रशिक्षक कविता, राजकुमार, अमित, हाशिम एवं र¨वद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी