सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता : उपायुक्त

- उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने ली सरकारी योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 07:30 AM (IST)
सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता : उपायुक्त
सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना ही प्राथमिकता : उपायुक्त

- उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने ली सरकारी योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक

फोटो : 24 जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि आमजन से जुड़ी विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग पूरी सजगता का परिचय दें। लोगों को योजनाओं का लाभ निश्चित अवधि में पहुंचाना ही प्रशासन का दायित्व है। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में परिवार पहचान पत्र, परिवर्तन, स्वामित्व सहित अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय स्तर पर योजनाओं को मूर्त रूप देने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीसी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा, ऐसे में सभी नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाना सुनिश्चित करें। परिवार पहचान पत्र बनवाने में आम जन को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला के सभी सीएससी सेंटर संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। उपस्थित संबंधित अधिकारियों को बाजरा खरीद प्रक्रिया की भी जानकारी लेते हुए खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ करवाने सहित मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि खरीद केंद्रों पर केवल किसानों की उपज की ही खरीद हो इसके लिए शिकायत निवारण कमेटी के माध्यम से पूरी मॉनिटरिग आधार पर खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने स्वामित्व योजना के तहत जिला के अन्य गांवों को भी कवर करने की बात कही। स्वामित्व योजना में ग्रामीणों को मालिकाना हक दिलाने का काम सरकार की ओर से स्वामित्व योजना से किया जा रहा है। प्रथम चरण में झज्जर जिला के 11 गांवों के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान करते हुए सरकारी दस्वावेज सौंप दिए गए हैं। अगले चरण में अन्य गांवों में योजनाबद्ध तरीके से ड्रोन मैंपिग करवाते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डा. सुभिता ढाका, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल कुमार, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, सीटीएम प्रवीण कुमार व सीएमजीजीए सुप्रिया सिन्हा, डीडीपीओ लतिका वर्मा, उप कृषि निदेशक डा.इद्र सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी