कुछ क्षेत्रों में खुली दुकानें तो कहीं सफल रहा बंद

जागरण संवाददाता, झज्जर : एसवाईएल, जीएसटी, बढ़ती हुई मंहगाई सहित अन्य कई मुद्दों को केंद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:23 PM (IST)
कुछ क्षेत्रों में खुली दुकानें तो कहीं सफल रहा बंद
कुछ क्षेत्रों में खुली दुकानें तो कहीं सफल रहा बंद

जागरण संवाददाता, झज्जर : एसवाईएल, जीएसटी, बढ़ती हुई मंहगाई सहित अन्य कई मुद्दों को केंद्र में रखते हुए शनिवार को इनेलो-बसपा के बंद का झज्जर सहित अन्य क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर असर दिखाई दिया। तय किए गए समय तक नेताओं की विभिन्न टीमें यहां बढि़या ढंग से सक्रिय रही। जिन्होंने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था। समयानुसार हुए इस विरोध में कही भी किसी से कोई कहासुनी या अन्य तरह की बात सामने नहीं आई। हालांकि यह पहलु भी खूब देखने को मिला कि जब भी टीम बाजार के जिस क्षेत्र से आगे गुजरती उस दौरान कुछ दुकानदार शटर को आधा उठाकर ग्राहक का इंतजार करने लगते। जबकि काफी ऐसे भी रहे जो कि इस दौरान अपनी दुकान पर ही नहीं आए। गली आदि की दुकानें प्राय: की तर्ज पर खुली रही। करीब तीन बजे क बाद पूरा बाजार आम दिनों की तरह ही खुल गया।

इनेलो तथा बसपा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां सुबह से ही बाजार में उतर आई और दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील करते हुए बाजार बंद करवाते चले गए। पार्टी की प्रचार गाड़ियां भी दोपहर तक बाजार में चक्कर लगाती रही। उधर, बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरहा से अलर्ट रहा। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। पीसीआर और राइडर की गाड़ियां भी निरंतर गश्त करती रहीं। जबकि प्रदर्शन कर रही इनेलो की टीम के साथ भी पुलिस की विभिन्न टीमों की मौजूदगी देखने को मिली। बंद के दौरान दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर ही बैठे रहे। इनेलो- बसपा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विभिन्न बाजारों से गुजरते रहे। जिसके चलते बाजार में खूब चहल-कदमी दिखाई दी। इधर, बंद करा रहे इनेलो के नेताओं का कहना था कि जिस प्रकार का माहौल बना हुआ है। उससे बेशक ही व्यापारी दु:खी है और सभी का धंधा चौपट हो गया है। जबकि एसवाईएल के नाम पर अभी तक सिर्फ लोगों को छला गया है।

मुख्य रूप से इन्होंने संभाली कमान

इनेलो के जिला प्रधान राकेश जाखड़, महिला प्रधान बबीता पूनिया, हल्का प्रधान महावीर शर्मा, संजय कबलाना, पार्षद हरेंद्र सिलाना, उपेंद्र कादियान, राजेंद्र अहरी, मामन ठेकेदार, पवन धनखड़, युवा प्रधान, भूपेंद्र गहलावत, दिनेश छिकारा, अजय गुलिया, साधुराम झामरी, रामकिशोर चाहर, शीला फौगाट, सतवीर एडवोकेट, श्रीराम दहिया, बसपा प्रधान कर्मबीर, बसपा प्रधान, जगबीर, जीतराम खन्ना, अमित गुभाना, खैराती लाल अरोड़ा, प्रीतम कुकडौला, किशनलाल देशवाल, महेंद्र सैन ढाकला, हुक्म तवंर, स्वराज गोरिया, संदीप रूडिवास , राकेश गहलावत, दयानंद चांदपुर, हुक्म साल्हावास, कृष्ण ग्वालिसन सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इधर, बादली क्षेत्र में मामन ठेकेदार, प्रदेश प्रवक्ता अजय गुलिया, शेर ¨सह, अमित गुभाना, राजेन्द्र ¨सह अहरी, प्रीतम कुकड़ौला और प्रवीन लुकसर ने दौरा कर दुकानदारों से दुकाने बंद रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी