शहर व खंड में प्रचार -प्रसार के स्थान निर्धारित : एसडीएम

जागरण संवाददाता झज्जर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने भारत निर्वाचन आयोग के ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 01:36 AM (IST)
शहर व  खंड में प्रचार -प्रसार के स्थान निर्धारित : एसडीएम
शहर व खंड में प्रचार -प्रसार के स्थान निर्धारित : एसडीएम

जागरण संवाददाता, झज्जर: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान प्रचार-प्रसार करने के लिए झज्जर नगरपालिका क्षेत्र, झज्जर, साल्हावास व मातनहेल खंड के गांवों में स्थान निर्धारित कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा ने बताया कि झज्जर नगरपालिका क्षेत्र में नया डाकघर मेन बाजार , रामलीला मैदान , श्रीराम पार्क नजदीक जहंाआरा बाग स्टेडियम, राव मंगलीराम पार्क छारा चुंगी, नई अनाज मंडी कच्चा बादली रोड झज्जर, टाउन पार्क नजदीक अंबेडकर चौक, एमसी पार्क बाबरा रोड झज्जर, पुराना बस स्टैंड के सामने व पीछे की तरफ , नया बस स्टैंड , मातुराम पार्क नजदीक रोहतक रेवाड़ी बाई पास कच्चा तलाव रोड झज्जर, सब्जी मंडी के सामने झज्जर शहर में स्थान निर्धारित किए गए हैं। उपरोक्त स्थानों के लिए दस रूपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब रेट निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि झज्जर खंड के ग्रामीण क्षेत्र के गांव अमादलपुर में पंचायत भवन के साथ, असदपुर खेडा में मेरा गांव मेरी बगिया ,औरंगपुर में सामान्य चौपाल के पास, बाबरा पार्क चौक, कुलाना पृथ्वीराज चौहान चौक, बख्तावरपुर रईया में चौक, बाजिदपुर में आंगनवाड़ी चौक पर, भदाना में मंदिर के सामने चौक पर , भदानी में सीएचसी के पास चौक, भटेडा में सामान्य चौपाल के पास, बीड़ सुनारवाला में बुस्टर के पास, बिरधाना में पशु अस्पताल के पास, बोडिया में व्यायामशाला के साथ वाली आंगनवाड़ी, दादरी तोए में ग्राम सचिवालय के पास, डावला में एससी चौपाल के पास गली पर, धौड़ में आंगनवाड़ी केंद्र चौक, दुजाना में पुराना पशु अस्पताल, शेखूपुर जट्ट में आंगनवाड़ी व राशन वाला रास्ते के चौक पर , छबीली में खातौड चौक पर, फोर्टपुरा में विक्रम की दुकान वाला चौक, गिरावड़ में सामान्य चौपाल वाले चौक पर , गिजाड़ौद में जोहड़ पास वाला पार्क, गुढ़ा में पशु अस्पताल के पास, हसनपुर में व्यायामशाला के पास, जाहिदपुर में सामान्य चौपाल व स्कूल के साथ , जौंधी में पुराने स्कूल भवन के पास, कबलाना में पंचायत भवन के साथ मेन स्टैंड पर, काहड़ी में प्राइमरी स्कूल के पास, कलोई में मंदिर के पास वाली आंगनवाडी केंद्र का ग्राउंड, खेड़ी आसरा में मैन चौक आर्य समाज मंदिर, किलडौध मे बडवाला चबूतरा, कोका में स्कूल के सामने अंागनवाड़ी के साथ फिरणी पर , कुतानी में नजदीक व्यायामशाला, खेड़ी खुम्मार में सामान्य चौपाल के पास चौक, खेडी खुम्मार में सामान्य चौपाल वाला चौक, खेडी ताल्लुका में एससी चौपाल के पास मेन रोड पर , खुंगाई में सामान्य चौपाल के पास चौक, लुहारी में बस स्टैंड के साथ, माछरौली में कहाडी रोड पर , महराना में नई चौपाल चौक, नंगला में स्कूल के साथ में मंदिर के पास वाला चौक, पाटौदा में बस स्टैंड सामुदायिक केंद्र के पास, रायपुर में व्यायामशाला के पास, रामपुरा में सामान्य चौपाल के पास, रणखंडा में सामान्य चौपाल के पास चौक, सिकंदरपुर में सामान्य चौपाल के पास, सिलाना में छोटूराम चौक, सिलानी जालिम में दादा बालकदास धर्मशाला , सिलानी केसो में चौक के पास स्थान, सुहरा में मंदिर व पार्क के पास चौक, सुलौधा में पार्क, सुर्खपुर में पार्क, तलाव में ग्राम सचिवालय के पास, तामसपुरा में पार्क, उलखचना में बड़ी चौपाल, उटलौधा में मंदिर के साथ में, कैमलगढ़ पार्क, खाजपुर में स्कूल के पास मैन रोड पर,खखाना में बीसी चौपाल के सामने व खातीवास में सामुदायिक केंद्र के पास स्थान निर्धारित किया गया है। एसडीएम शिखा ने बताया कि निर्धारित स्थानों पर राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को प्रचार -प्रसार के लिए पोस्टर ,बैनर अन्य प्रचार सामग्री लगाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सहायक निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में प्रचार -प्रसार सामग्री लगाने के लिए आवेदक को 10 रूपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से नगरपालिका के पास पैसे जमा करवाने होंगे तथा गांवों के लिए पंचायती राज विभाग के पास शहर से आधे रेट यानि पांच रूपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पैसे जमा करवाने होंगे।

उन्होंने कहा कि निर्धारित किए गए स्थानों पर ही पूर्व अनुमति के साथ राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को प्रचार सामग्री लगाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी स्थानों पर प्रचार-प्रसार के लिए एरिया भी निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी