पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से बढ़ा सियासी पारा

जागरण संवाददाता, झज्जर : पेट्रोल तथा डीजल के दामों में हो रही निरंतर वृद्धि से सियासी पारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 11:20 PM (IST)
पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से बढ़ा सियासी पारा
पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि से बढ़ा सियासी पारा

जागरण संवाददाता, झज्जर : पेट्रोल तथा डीजल के दामों में हो रही निरंतर वृद्धि से सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। विपक्षी दल मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए सड़क पर उतरते हुए अपना व्यापक स्तर पर विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस और आप कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़कों पर उतर आए। यूथ कांग्रेसियों ने झज्जर में और आप कार्यकर्ताओं ने बादली में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यूथ कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका, वहीं आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के पुतले की हवा निकाली।

यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान दीपक धनखड़ ने बताया कि कांग्रेस राज में जब पेट्रोल के दाम बढ़ने पर भाजपाई अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे और आज जब पेट्रोल के दाम 80 रुपये हो गए है, तब भाजपाई नेता आंखे मूंदे बैठे है। डालर के मुकाबले रुपया आज रिकार्ड निचले स्तर पर है । ऐसे में भाजपा की सरकार अब भी जुमले सुनाकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। जनता अब समझ चुकी है। आगामी चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। इस दौरान सुनील कोट, प्रदीप गोच्छी, सत्यनारायण चांदपुर, सोमा माजरा, देवेंद्र, कृष्ण, बदन कोट, रॉकी भंभेवा, अमरजीत कादियान सहित अनेक युवा शामिल रहे। बीजेपी ने सबके साथ किया विश्वासघात : नागल

आप कार्यकर्ताओं भी नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष जयचंद नंबरदार के नेतृत्व भाजपा सरकार के पुतले की हवा निकाल कर विरोध जताया । उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि से मंहगाई चरम पर है। प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र नागल ने कहा कि मोदी सरकार के गलत फैसलों के कारण प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। नोटबंदी से जहां लोगों को काफी परेशानी हुई, वहीं जीएसटी से व्यापारियों को दिक्कतें आई है। वहीं कर्मचारी वर्ग भी सरकार से परेशान होकर सड़कों पर है। बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास के विपरित सबके साथ विश्वासघात किया है । इस दौरान प्रकाश माछरौली, उमराव बेरी, मास्टर महेंद्र जाखड़ ,महाबीर जांगड़ा, सुरेन्द्र नौरंगपुर, नीरज, नरेश, संदीप वाल्मीकि, जोगीनाथ सहित अन्य भी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी