केरल की मदद के लिए लगातार जुड़ रहे लोग, डीसी ने फिर की जिलावासियों से अपील

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे केरलवासियों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 07:35 PM (IST)
केरल की मदद के लिए लगातार जुड़ रहे लोग, डीसी ने फिर की जिलावासियों से अपील
केरल की मदद के लिए लगातार जुड़ रहे लोग, डीसी ने फिर की जिलावासियों से अपील

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे केरलवासियों की मदद के लिए जिलावासियों से एक बार फिर से अपील की है। झज्जर जिला से बड़ी संख्या में लोग व्यक्तिगत व संस्थागत तौर पर केरल की मदद के लिए आगे आए हैं। जिला रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम, केरल के मुख्यमंत्री के आपदा रिलीफ फंड में ऑनलाइन डोनेशन तथा जिला प्रशासन के साझी मदद मुहिम के जरिए राहत सामग्री की मदद में लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया है। मंगलवार को मातनहेल के खण्ड शिक्षा अधिकारी कशमीर ¨सह सुहाग ने अपने दस दिन का वेतन (31,000 रुपये) केरलवासियों की मदद के लिए दान किया है। अगस्त माह के वेतन से कटौती करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उपायुक्त सोनल गोयल को यह चेक सौंपा। इस अवसर पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बेरी प्रदीप कौशिक, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, एसडीएम झज्जर विजय मलिक, सीटीएम अश्विनी कुमार, सीईओ जिला परिषद शिक्षा व सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के जिला में नोडल अधिकारी सुदर्शन पूनिया व शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने खंड शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका योगदान जिला में प्रेरणा का कार्य करेगा। साझी मदद के प्रयासों से पहुंचवा रहे सामान :

पूर्व प्राचार्य डा. एचएस यादव तथा नरेश कुमार झज्जर के निवासियों से कपड़े इकठ्ठे करके बाल भवन झज्जर में पहुंचा रहे है। ताकि बाढ़ पीड़ितों को समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।

chat bot
आपका साथी