संपत्ति का मालिकाना हक पारदर्शिता के साथ मिलेगा स्वामित्व योजना में : उपायुक्त

- उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने वीसी में स्वामित्व योजना की दी मुख्यमंत्री को जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 06:10 AM (IST)
संपत्ति का मालिकाना हक पारदर्शिता के साथ मिलेगा स्वामित्व योजना में : उपायुक्त
संपत्ति का मालिकाना हक पारदर्शिता के साथ मिलेगा स्वामित्व योजना में : उपायुक्त

- उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने वीसी में स्वामित्व योजना की दी मुख्यमंत्री को जानकारी

- मुख्यमंत्री के आदेशों की होगी प्रभावी ढंग से पालना सुनिश्चित फोटो : 06 जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला की सभी 250 ग्राम पंचायतों का ड्रोन से सर्वे करवाते हुए जिला झज्जर के सभी गांववासियों को स्वामित्व योजना से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा ड्रोन सर्वे व मार्किंग करते हुए योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश प्रभावी ढंग से दिए गए हैं। उपायुक्त शनिवार को स्वामित्व योजना के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की वीडियो कांफ्रेंस में झज्जर जिला की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न पहलुओं पर झज्जर जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए आदेशों की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा रही है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन की ओर से स्वामित्व योजना के क्रियांवयन को लेकर पूरी सजगता बरती जा रही है। ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक दिलाने की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ जन-जन को बताए जा रहे हैं और ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए मिल रहा है। जिला की सभी 250 ग्राम पंचायतों में योजना अनुसार कार्य चल रहा है और विशेष रूप से संबंधित एसडीएम द्वारा मॉनिटरिग भी की जा रही है। इसके बाद उपायुक्त ने बाजरा खरीद प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत व कृषि विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार सत्यापन किया जाए ताकि किसान की वास्तविक फसल की ही खरीद खरीद केंद्रों पर हो सके। उन्होंने अन्य विकासात्मक योजनाओं को भी निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, सीईओ जिला परिषद डा. सुभिता ढाका, आरटीए सचिव अशोक बंसल, एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल, एसडीएम बहादुरगढ़ हितेंद्र शर्मा, सीटीएम प्रवीण कुमार, डीडीपीओ ललिता वर्मा, डीआरओ निर्मल दहिया व डीआईओ अमित बंसल सहित जिला के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीडीपीओ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी