महिला सुरक्षा को लेकर वन स्टॉप सेंटर-सखी बना एक अह्म मंच : नीना

जागरण संवाददाता झज्जर महिलाओं को सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 05:08 PM (IST)
महिला सुरक्षा को लेकर वन स्टॉप सेंटर-सखी बना एक अह्म मंच : नीना
महिला सुरक्षा को लेकर वन स्टॉप सेंटर-सखी बना एक अह्म मंच : नीना

जागरण संवाददाता, झज्जर : महिलाओं को सामाजिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में मंगलवार को अनाज मंडी परिसर में वन स्टॉप सेंटर-सखी का शुभारंभ हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री ने वन स्टाप सेंटर का शुभारंभ करते हुए सखी के उद्देश्य से अवगत कराया। कहा कि सखी मंच सशक्त महिला, सशक्त हरियाणा बनाने में उन्हें जमीनी स्तर पर जिन चुनौतियों का सामना करना होता है, उन चुनौतियों से निपटने की तैयारी से लेकर महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर देता है। वन स्टाप सेंटर पर महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए चितन किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री ने कहा कि गांव से शहर तक कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण माह अभियान भी चलाया जा रहा है। इस दौरान बच्चे के प्रथम 1000 दिन में देखभाल, खून की कमी, दस्त, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, पौष्टिक आहार पर जागरूकता अभियान को जन आंदोलन के तौर पर चलाया जा रहा है। यहां म्यूजिकल चेयर स्पर्धा के आयोजन सहित सामाजिक रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने व पोषक आहार की उपयोगिता को बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। वन स्टाप सेंटर की प्रशासक ललिता रानी, कानूनी सलाहकार भारती, सीडीपीओ झज्जर पूनम जैन, सीडीपीओ बहादुरगढ़ योगेंद्रा सांगवान व रशिमा बाला शर्मा, जिला समंवयक नूतन शर्मा, डीसीपीओ लतिका सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी