संस्कारम के नौ विद्यार्थियों का एनटीएसई में हुआ चयन, दी बधाई

जागरण संवाददाता झज्जर एनसीईआरटी द्वारा शुक्रवार की शाम एनटीएसई के परिणाम की जारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 12:15 AM (IST)
संस्कारम के नौ विद्यार्थियों का एनटीएसई में हुआ चयन, दी बधाई
संस्कारम के नौ विद्यार्थियों का एनटीएसई में हुआ चयन, दी बधाई

जागरण संवाददाता, झज्जर : एनसीईआरटी द्वारा शुक्रवार की शाम एनटीएसई के परिणाम की जारी संशोधित सूची में खातीवास स्थित संस्कारम संस्थान के 9 विद्यार्थियों का नाम शामिल है। गौरतलब है कि पूर्व के समय में जारी हुई सूची में 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। जबकि अब यह संख्या बढ़कर 5 से 9 हो गई है। संस्थान के विद्यार्थियों को मिली सफलता को मद्देनजर रखते हुए सफल रहे विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन हुआ।

चेयरमैन महीपाल ने बताया कि संशोधित सूची में युवराज, मंजीत, मुस्कान एवं मोविन का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के स्टेज-1 में चयन हुआ है। परिणाम के मुताबिक मंजीत ने 164, युवराज ने 162, मोविन ने 154, मुस्कान ने 151 अंक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मात्र एक विद्यार्थी जितेंद्र का ही चयन हुआ था, जबकि अब की दफा यह आंकड़ा एक से नौ तक जा पहुंचा है। मुंडसा गांव निवासी मंजीत के पिता अशोक, खातीवास गांव के युवराज के पिता महीपाल, खुर्शीद नगर निवासी मोविन के पिता अरविद कुमार, पलड़ा गांव की मुस्कान के पिता दयानंद ने बच्चों की सफलता का श्रेय संस्थान के प्रबंधन एवं स्टॉफ को दिया है। इधर, विद्यार्थी मंजीत, युवराज, मोविन, मुस्कान, विकास, साक्षी, दुष्यंत, रोहित, तनिषा आदि ने संस्थान के स्तर पर दिए जा रहे ध्यान एवं करवाई जा रही मेहनत को काफी मददगार करार दिया है।

chat bot
आपका साथी