सुरहेती गांव में सांसद डा. अरविद शर्मा ने शहीद परमेश की प्रतिमा का किया अनावरण

भाजपा सांसद डा. अरविद शर्मा ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में जीत भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की होने वाली है। कारण कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल खट्टर के विकास के कामों पर मोहर लगाने का मन बना चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:00 AM (IST)
सुरहेती गांव में सांसद डा. अरविद शर्मा ने शहीद परमेश की प्रतिमा का किया अनावरण
सुरहेती गांव में सांसद डा. अरविद शर्मा ने शहीद परमेश की प्रतिमा का किया अनावरण

संवाद सूत्र, माछरौली : भाजपा सांसद डा. अरविद शर्मा ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव में जीत भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त की होने वाली है। कारण कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल खट्टर के विकास के कामों पर मोहर लगाने का मन बना चुकी है। सांसद डा. शर्मा रविवार को हलका बादली के गांव सुरहेती में शहीद परमेश की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने सुशहीद रमेश की प्रतिमा का अनावरण किया।

अपने संबोधन में कहा कि शहीद किसी कौम के नहीं बल्कि पूरे देश के होते है। शहीद परमेश देशवाल भी उन्हीं में से एक थे। जिन्होंने देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए। ऐसे लाडले पर पूरे गांव और जिले को हीं नहीं बल्कि प्रदेश व देश को भी गर्व है। ऐसे ही साहसिक सैन्य कर्मियों की वजह से आज हम देश में अमन-चैन की सांस ले रहे है। उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वह अपने बच्चों में देश-प्रेम का जज्बा बचपन से ही कायम करें और उन्हें साहसी व निडर बनाए। सांसद अरविद शर्मा ने शहीद के नाम पर गांव में ही बनने वाले पार्क के लिए दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की। इसी क्रम में सांसद डा. अरविद शर्मा ने गांव गिरावड़ में भी एक कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ मुख्य रूप से गोसेवा आयोग के सदस्य संत सुरहेती, पं. गुलशन शर्मा, केशव सिघल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी