जब तक बाढ़सा में सभी 10 संस्था स्थापित नहीं हो जाते मेरा संघर्ष जारी रहेगा : दीपेंद्र ¨सह हुड्डा

संवाद सूत्र, बादली : सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा का कहना है कि वे 36 बिरादरी के भाईचारे औ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:00 AM (IST)
जब तक बाढ़सा में सभी 10 संस्था स्थापित नहीं हो जाते मेरा संघर्ष जारी रहेगा : दीपेंद्र ¨सह हुड्डा
जब तक बाढ़सा में सभी 10 संस्था स्थापित नहीं हो जाते मेरा संघर्ष जारी रहेगा : दीपेंद्र ¨सह हुड्डा

संवाद सूत्र, बादली : सांसद दीपेंद्र ¨सह हुड्डा का कहना है कि वे 36 बिरादरी के भाईचारे और विकास की बात करते हैं, इसीलिये भाजपा की आंखों में रड़कते हैं। रविवार को यहां आयोजित धन्यवाद समारोह में शिरकत करने पहुंचे सांसद ने कहा कि बेहतर होता एनसीआइ के उद्घाटन के साथ-साथ दस अन्य परियोजनाओं की रखी जाती आधारशिला। चूंकि राष्ट्रीय कैंसर इंस्टीट्यूट के अलावा दस अन्य परियोजनाएं जो कि यूपीए शासनकाल में मंजूर की गई थी, उनकी आधारशिला साथ ही रखी जाती तो हरियाणा तथा स्वयं उन्हें इसकी खुशी होती।

सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि 2009 में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान एम्स कैम्पस-2 में मंजूर हुए 11 संस्थानों में से एक है, यह तो बस शुरुआत भर है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहले तो जनता से झूठे वादे करके वोट लूटे और उसके बाद पिछले 4 साल से सिर्फ हमारे काम का फीता काट कर श्रेय लूटने का बार बार कोशिश कर रहे है। कारण कि केवल उद्घाटन करने, फीता काटने से श्रेय नहीं मिलता। असली श्रेय लोगों के दिल जीतने से मिलता है। कौन सा काम किसने किया है लोग सारी असलियत जानते हैं। ---सांसद बोले-चुनाव की तैयारी एकजुट हो कार्यकर्ता सांसद दीपेन्द्र ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए सभी को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट जाने को कहा। इस दौरान कार्यकर्ताओ से आह्वान करते हुए कहा वोट बढ़ाओ, वोट की पोल करवाना व वोट की रुखाली भी थारे जिमे है। आप लोगों की दी ताकत को मैंने पहले भी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ इलाके के विकास और व्यापक जनहित में लगाया और दिन-रात एक करके काम किया है। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सांसद दीपेन्द्र का का भव्य स्वागत किया। हुड्डा ने कहा, आप लोगों से मिली इसी ताकत के बलबूते मैं संघर्ष कर पाता हूं और यही ताकत हर बार मुझे दोगुने जोश के साथ मेहनत करने की प्रेरणा भी देती है। जब तक आप सभी के प्यार और आशीर्वाद का हाथ मेरे सिर पर है कोई सरकार हो और कितने भी प्रचंड रच लें, मेरा संघर्ष न कभी रोक पायी है न कभी रोक पायेगी। इस दौरान उनके साथ राज¨सह जाखड़, जगबीर उर्फ काला पार्षद, कुलदीप वत्स, नरेश हसनपुर, रमेश आचार्या, अर¨वद गुलिया, दीपक धनखड़, कुलदीप पहलवान, नर ¨सह बादली, राजेन्द्र प्रधान, कुलदीप पहलवान, लीला ददानपुर, मनराज गुलिया, दया प्रधान, संत राम गुलिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी