मोबाइल शॉप का शटर उखाड़कर मोबाइल व नकदी चोरी

- रात को हुई चोरी एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान जागरण संवाददाता झज्ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 06:20 AM (IST)
मोबाइल शॉप का शटर उखाड़कर मोबाइल व नकदी चोरी
मोबाइल शॉप का शटर उखाड़कर मोबाइल व नकदी चोरी

फोटो : 2

- रात को हुई चोरी, एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान जागरण संवाददाता, झज्जर : पुराना बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल शॉप को शुक्रवार रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर उखाड़कर नकदी व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। जब सुबह दुकानदार पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। टीम ने मौका मुआयना करते हुए अपनी जांच भी की है।

रहणिया कॉलोनी निवासी अनिल ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को अपनी मोबाइल शॉप का ताला बंद करके घर गया था। सुबह साथी दुकानदारों ने शटर उखड़ा हुआ होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह दुकान पर आया। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि गल्ले से करीब 3-4 हजार रुपये नकद व 10-15 मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी हुआ है। चोर उसकी दुकान से करीब एक-डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी करके ले गए। मौके पर मौजूद रहे पड़ौसी के मुताबिक उसने रात करीब 11 दुकान को देखा तो शटर खुला हुआ था। लेकिन उस समय अधिक ध्यान नहीं दिया गया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी दुकान बंद करने और 11 बजे के बीच में ही हुई है। जबकि, बाजार की बात करें तो प्राय: 8 बजे के बाद तक दुकानें बंद हो जाती है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी