मोबाइल टावर लगाने के विरोध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, झज्जर: जिला के अंतर्गत आने वाले गांव छारा में मोबाइल टावर को नहीं लगने दे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:21 PM (IST)
मोबाइल टावर लगाने के विरोध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मोबाइल टावर लगाने के विरोध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, झज्जर: जिला के अंतर्गत आने वाले गांव छारा में मोबाइल टावर को नहीं लगने देने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि करीब 30 हजार की आबादी वाला छारा गांव का वातावरण स्वच्छ है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व गांव का माहौल खराब करना चाहते है। गांव के बीच लाल डोरे में एक व्यक्ति अपने प्लाट में एक मोबाइल कंपनी का टावर लगा रहा है। जिसके चलते आस पड़ोस के लोगों में भारी नाराजगी है। उक्त व्यक्ति ने ग्राम पंचायत से भी टॉवर लगाने की अनुमति नहीं ली है। ग्रामीणों ने कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाली किरणों से मनुष्यों के अलावा पशुओं के लिए भी हानिकारक है। अगर टावर गांव से बाहर लगाया जाता है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है।

इस दौरान सरंपच जितेन्द्र कुमार, पंच दर्शना, प्रदीप, सुनील, कृष्ण, विजेन्द्र, गुणवति, जगमंती, शुकंतला, रमेश, सचिन, जगदीप, सोनू, बल्लू, अमित, सुमिता, साहब कौर, भूपेन्द्र, मेम्बर वेद, संदीप, सूबे सहित अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी