0.40 फीसद के साथ आठ पायदान लुढ़का जिला

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी जिले के लिए कोई अधिक अच्छा नहीं रहा। पिछले वर्ष के मुकाबले 0.40 फीसद कम परिणाम रहा है। जिसके चलते जिला अंक तालिका में दसवें स्थान से लुढ़क कर 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 06:00 AM (IST)
0.40 फीसद के साथ आठ पायदान लुढ़का जिला
0.40 फीसद के साथ आठ पायदान लुढ़का जिला

जागरण संवाददाता, झज्जर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी जिले के लिए कोई अधिक अच्छा नहीं रहा। पिछले वर्ष के मुकाबले 0.40 फीसद कम परिणाम रहा है। जिसके चलते जिला अंक तालिका में दसवें स्थान से लुढ़क कर 18वें स्थान पर पहुंच गया है।

वर्ष 2019 में जिले का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 76.59 फीसद रहा था। जिसकी बदौलत जिला भी प्रदेश में 10वें पायदान पर रहा था। मौजूदा वर्ष में यह परिणाम 76.19 फीसद रहा है। जिसकी बदौलत जिला आठ पायदान लुढ़ककर 18वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि प्रदेश की बात करें तो परीक्षा परिणामों में काफी सुधार आया है। परीक्षा में बैठने वालों की संख्या भी घटी

पिछले वर्ष के मुकाबले पास होने वालों की संख्या में कमी आने के साथ-साथ परीक्षा में बैठने वालों की संख्या भी कम रही। वर्ष 2019 में 8 हजार 754 विद्याíथयों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें से 6 हजार 705 (76.59 फीसद) विद्यार्थी पास हुए। वहीं वर्ष 2020 में 8 हजार 638 विद्याíथयों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी। जिनमें से 6 हजार 581 (76.59 फीसद) विद्यार्थी पास हुए है। - परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। स्कूल मुखियाओं के साथ मंथन किया जाएगा कि जिला का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में कम क्यों रहा। जो भी कमी रही उसको दूर किया जाएगा।

सुनीता देवी, जिला शिक्षा अधिकारी, झज्जर।

chat bot
आपका साथी