लघु सचिवालय से विधायक के घर तक पत्र पहुंचने में लग गए 17 दिन

- विधायक गीता भुक्कल ने उठाया एतराज उपायुक्त के संज्ञान में लाया मामला - 7 फरव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:22 AM (IST)
लघु सचिवालय से विधायक के घर तक पत्र पहुंचने में लग गए 17 दिन
लघु सचिवालय से विधायक के घर तक पत्र पहुंचने में लग गए 17 दिन

फोटो : 11

- विधायक गीता भुक्कल ने उठाया एतराज, उपायुक्त के संज्ञान में लाया मामला

- 7 फरवरी को जारी हुआ पत्र, 24 फरवरी को पहुंचा विधायक के निवास पर

- 25 फरवरी को होनी है जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक, विधानसभा सत्र में मौजूद है जिला के चारों विधायक जागरण संवाददाता, झज्जर : सांसद अरविद शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक से जुड़ी सूचना का एक पत्र लघु सचिवालय से स्थानीय विधायक गीता भुक्कल के घर पहुंचने में 17 दिन लग गए है। 7 फरवरी को जारी पत्र के पहुंचने में बरती गई लापरवाही पर विधायक ने कड़ा एतराज भी जताया है। कहना है कि जिले के चारों विधायक मौजूदा समय में विधानसभा सत्र अटैंड कर रहे हैं। जबकि, होने वाली इस बैठक की न तो कोई पूर्व में सूचना दी गई और ना ही बैठक से जुड़ी किसी तारीख पर चर्चा की गई। इस सब के बावजूद भी सोमवार को करीब 4 बजे पत्र निवास स्थान पर पहुंचा है। सेशन खत्म होने के बाद पत्र मिलने की सूचना प्राप्त हुई तो उपायुक्त से बात करते हुए अपना एतराज भी जताया है। साथ ही यह भी कहा कि जिस कड़ी के स्तर पर यह लापरवाही बरती गई है, नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए। बॉक्स : विधायक गीता भुक्कल का कहना है कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में मुख्य रूप से जिला से जुड़ी योजनाओं एवं होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की जाती है। चूंकि, मौजूदा समय में चारों विधायक कांग्रेस से हैं और सभी विधानसभा सत्र अटैंड कर रहे हैं। संभवत: तभी ऐसा किया गया है। उनके मुताबिक पत्र को डिलीवर करने का समय भी ऐसा चुना गया। जब वे अपने निवास पर मौजूद ही नहीं थी। बेशक ही होने वाला व्यवहार यह दर्शाता है कि विपक्ष का विधायक होने के कारण सूचनाओं को ना तो समय पर सांझा किया जाता और ना प्रेषित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी