सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के लिए बढ़ेंगे इंतजाम : सोनल गोयल

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने झज्जर जिला में महिला सुरक्षा को समर्पित जागृति प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 06:12 PM (IST)
सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के लिए बढ़ेंगे इंतजाम : सोनल गोयल
सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के लिए बढ़ेंगे इंतजाम : सोनल गोयल

जागरण संवाददाता, झज्जर : उपायुक्त सोनल गोयल ने झज्जर जिला में महिला सुरक्षा को समर्पित जागृति परियोजना के तहत जारी गतिविधियों की मंगलवार को गहनता से समीक्षा की। यूनिसेफ के सहयोग से जारी परियोजना का उद्देश्य झज्जर जिला के सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के आवागमन को पूरी तरह से भयमुक्त करना तथा उपलब्ध अवसरों तक पहुंचने में सक्षम बनाना है। गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल ने झज्जर तथा रोहतक जिला के लिए पायलट आधार पर 16 अप्रैल को स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर नेहरू महाविद्यालय से परियोजना का शुभारंभ किया था।

गोयल ने जागृति के लिए झज्जर जिला में यूनिसेफ सलाहकार वैभव पाठक से झज्जर व बहादुरगढ़ शहर में महिला सुरक्षा में बाधाओं को पहचानने और समाधान करने के लिए किए गए अध्ययन के बारे में जानकारी ली। यूनिसेफ सलाहकार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शहर में 680 ऐसे स्थलों की पहचान की गई जिनमें रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इन स्थलों पर करीब 60 फीसदी पर रोशनी के इंतजाम कर दिए गए वहीं शेष स्थानों पर प्रकाश के लिए संबंधित एजेंसियों के माध्यम से निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित सार्वजनिक स्थल केवल महिलाओं के लिए भय या प्रताड़ना मुक्त स्थान ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए एक संवेदनशील व सुरक्षा की भावना से युक्त समाज का संकेत भी है।

उपायुक्त ने अध्ययन में महिलाओं व लड़कियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही स्कूलों में शिक्षकों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए होने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम को शीघ्र क्रियांवित करने के निर्देश दिए। यूनिसेफ सलाहकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के करीब 100 शिक्षकों के लिए जल्द ही दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। सार्वजनिक परिवहन कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने के लिए चालक व परिचालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट निषिता बनर्जी भी उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी