ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली, विरोध करने पर मारपीट

ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली विरोध करने पर मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:13 AM (IST)
ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली, विरोध करने पर मारपीट
ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली, विरोध करने पर मारपीट

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: छोटूराम नगर से शहर के कई हिस्सों में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। विरोध करने पर कुछ के साथ मारपीट भी की गई। बचाव में कुछ महिलाएं आई तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। घटना से गुस्साए ई रिक्शा चालकों ने कड़ा रोष जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

छोटूराम नगर में रहने वाले बिट्टू, राजू, सूरज, मोनू, भीम, गोविद, आकाश, अनिश, जयराम सोनू, विनोद, मिटू, धर्मराज, विजय, पिटू समेत कई अन्य छोटूराम नगर से टिकरी बार्डर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों के लिए ऑटो व ई-रिक्शा चलाते हैं। 40 से ज्यादा वाहन छोटूराम नगर से निकलते हैं। आरोप है कि कुछ युवक उन्हें डरा-धमकाकर प्रति वाहन के हिसाब से रोजाना 20 से 30 रुपये ले रहे हैं। विरोध करने पर उनके वाहनों को जबरन खड़ा कर लिया जाता है। कुछ दिन पहले भी उनके साथ मारपीट की गई थी। इसको लेकर थाना लाइनपार व एमआइई चौकी पुलिस को अवगत कराया गया था। लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब फिर से उन पर अवैध वसूली का दबाव डाला गया। सोमवार को कई युवक गाड़ी व बाइक लेकर आए थे। उन्होंने अवैध वसूली न देने पर मारपीट की। इसमें कई को चोट आई है। बचाव में महिलाएं आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट से जिनको चोट आई थी, वे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि वे डीएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर जा रहे थे तो एमआइई चौकी के पास उन्हें रोककर मारपीट की गई। ---जो भी शिकायत आई थी, उसके आधार पर जांच की जा रही है। किसी से भी कोई अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

--सतबीर सिंह, एमआइई चौकी प्रभारी

chat bot
आपका साथी