गौतम ने पुरुष और लीखिता ने महिला ग्रुप में जीता खिताब

जागरण संवाददाता बहादुरगढ़ शहर की एचएल सिटी में आयोजित पहली शाइनिग स्टार बैडमिटन प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:39 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:39 AM (IST)
गौतम ने पुरुष और लीखिता ने महिला ग्रुप में जीता खिताब
गौतम ने पुरुष और लीखिता ने महिला ग्रुप में जीता खिताब

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर की एचएल सिटी में आयोजित पहली शाइनिग स्टार बैडमिटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में देशभर के करीब 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष सिगल्स का खिताब गौतम अरोड़ा ने हासिल किया है। गौतम ने निखिल को 21-16 और 21-19 के अंतर से हराकर यह खिताब जीता। वहीं महिला सिगल्स का खिताब लीखिता श्रीवास्तव के नाम रहा। लीखिता ने माही नरेश को बेहद कड़े मुकाबले में 14-21, 21-16 और 21-15 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता में ब्वायज अंडर 19 सिगल्स का खिताब भरत राघव ने जीता। भरत राघव ने फाइनल मुकाबले में गौतम वालिया को 21-10 और 21-18 के अंतर से हराया। अंडर 17 का खिताब हर्ष आनंद ने कड़े मुकाबले में सानिध्य शर्मा को 11-21, 21-10 और 21-13 के अंतर से हराकर जीता। अंडर 15 का खिताब अभय झा ने रेहान सिद्धिकी को 21-14 और 21-11 से हराकर जीता है। ब्वायज डबल्स अंडर 19 का खिताब निकुंज पांडे और नितिन की जोड़ी ने हासिल किया है। निकुंज पांडे और नितिन की जोड़ी ने अमन और सन्नी की जोड़ी को 17-21, 21-11, और 21-14 के अंतर से फाइनल मुकाबले में हराया। ब्वायज डबल्स अंडर 17 में शशांक और शौर्य की जोड़ी ने भुवन और दिशांत को 21-11 और 21-19 से हराकर खिताब हासिल किया। ग‌र्ल्स अंडर 13 का खिताब शानिया यादव ने जीता। शानिया ने पारूल चौधरी को हराया। ग‌र्ल्स अंडर 15 के फाइनल में उन्नित हुडा ने मुस्कान सांगवान को हराकर खिताब जीता। अंडर 17 का खिताब भी उन्नित हुडा के ही नाम रहा। अंडर 17 में उन्नित ने आफरीन बिश्नोई को हराया। ग‌र्ल्स अंडर 19 में नवधा मंगलम ने आफरीन बिश्नोई को हराकर खिताब अपने नाम किया। ग‌र्ल्स डबल्स अंडर 17 में ऐश्वर्या और आयूषी की जोड़ी ने आफरीन और अनन्या की जोड़ी को हराकर खिताब जीता। वहीं ग‌र्ल्स डबल्स अंडर 19 का खिताब लीखिता श्रीवास्तव और नवधा की जोड़ी ने हासिल किया है। पुरुष डबल्स मुकाबले का खिताब हिमांश सरोहा और सौरभ शर्मा के नाम रहा। वहीं मिक्स डबल्स का खिताब रोहन और ऐश्वर्या की जोड़ी के नाम रहा। रोहन और ऐश्वर्या ने गौतम और लीखिता की जोड़ी को 21-18 और 21-12 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को शाइनिग स्टार बैडमिटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी