पहली दफा खेत में तो दूसरी दफा दुकान में हुई चोरी, हजारों का नुकसान

जागरण संवाददाता, झज्जर : क्षेत्र के अंतर्गत वाले साल्हावास में एक व्यक्ति के यहां एक सप्ताह में द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 12:07 AM (IST)
पहली दफा खेत में तो दूसरी दफा दुकान में हुई चोरी, हजारों का नुकसान
पहली दफा खेत में तो दूसरी दफा दुकान में हुई चोरी, हजारों का नुकसान

जागरण संवाददाता, झज्जर : क्षेत्र के अंतर्गत वाले साल्हावास में एक व्यक्ति के यहां एक सप्ताह में दो दफा हुई चोरियों से करीब 70 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित हरिराम पुत्र चंदगी राम ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व खेत में लगाए गए सोलर वॉटर पंप सैट की मोटर एवं कंट्रोलर को चोर चुरा ले गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी। अभी जांच चल ही रही है कि बुधवार सुबह गांव में स्थित हलवाई की दुकान से भी चोर सारा सामान एवं नगदी आदि चुरा ले गए। एक सप्ताह में दो दफा हुई इन चोरियों के कारण करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि परेशानी अलग हो रही है। पुलिस के स्तर पर आरोपितों को शीघ्र काबू किए जाने की मांग उठाई है।

एजुसेट रुम से भी चोरी हुआ सामान : बहराणा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक विजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्कूल में स्थापित एजुसेट रूम में रखा हुआ टीवी सेट चोरी हो गया है। स्टॉफ को पता चलने के बाद स्कूल के अन्य कमरों आदि में भी देखा गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाने की स्थिति में पुलिस को सूचना देते हुए मामला दर्ज कराया गया है। मारपीट करते हुए निकाली 19 हजार की नगदी चरखी दादरी के अंतर्गत आने वाले गांव घसौला निवासी जयभगवान पुत्र जिले¨सह ने छुछकवास चौकी में दी अपनी शिकायत में बताया कि खेतावास गांव में उसने शराब का ठेका लिया हुआ है। जिस पर राजेश और सूरज दो लोग काम करते है। मंगलवार रात करीब 8 बजे राजेश ने फोन पर सूचना देते हुए बताया कि एक मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने जबरन ठेके का दरवाजा खुलवाते हुए पहले तो मारपिटाई की। बाद में गल्ले में रखे हुए करीब 19 हजार रुपये की नगदी को भी अपने साथ ले गए। आरोप है कि इन युवकों ने काम करने वाले स्टॉफ को जान से मारने की धमकी भी दी है।

chat bot
आपका साथी