हरियाणा व यूपी को लेकर किसान नेता अपना रहे अलग-अलग मापदंड

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एक सवाल के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी व हरियाणा को लेकर यह किसान नेता अलग-अलग मापदंड अपना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 07:40 AM (IST)
हरियाणा व यूपी को लेकर किसान नेता अपना रहे अलग-अलग मापदंड
हरियाणा व यूपी को लेकर किसान नेता अपना रहे अलग-अलग मापदंड

जागरण संवाददाता, झज्जर : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एक सवाल के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी व हरियाणा को लेकर यह किसान नेता अलग-अलग मापदंड अपना रहे हैं। दरअसल, जिस दिन हिसार मडिकल में सीएम मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम था। उसी दिन यूपी में सीएम आदित्यनाथ योगी का भी कार्यक्रम था। लेकिन, राकेश टिकैत के भाई ने यूपी में सीएम का विरोध यह कह कर जताने से इन्कार कर दिया था कि सीएम कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। जबकि, उसी दिन हिसार में भी सीएम का स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से जुड़ा कार्यक्रम था, तो इसका विरोध क्यों किया गया। धनखड़ ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसान नेता अलग-अलग राज्यों में दोहरा मापदंड अपना रहे है। कोरोना जैसी महामारी पर भी इन्हीं नेताओं ने दोहरा मापदंड अपनाया। पहले कोरोना की टैस्टिग व वैक्सीन से इन्कार किया और बाद में उसी पर पलटी मार दी। धनखड़ ने कहा कि किसान भाइयों को यह समझना चाहिए कि जो भला देश के किसान का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा कर सकती है, उस भले के बारे में अन्य पार्टियां सोच भी नहीं सकती। धनखड़ वीरवार को झज्जर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन बैंक शुरू करने आए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को शुरूआती तौर पर दस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन बैंक में दिए है। जिस भी जरूरतमंद को इसकी जरूरत होगी एक कॉल पर उसे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। जैसे ही उसकी जरूरत पूरी हो जाती है तो फिर उसे दूसरे जरूरतमंद के पास पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में जरूरत अनुसार कंसन्ट्रेटर की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, डा.राकेश, हरिप्रकाश यादव भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी