पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की तो सरकार को भुगतना होगा परिणाम

जागरण संवाददाता, झज्जर : पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:23 PM (IST)
पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की तो सरकार को भुगतना होगा परिणाम
पुरानी पेंशन नीति बहाल नहीं की तो सरकार को भुगतना होगा परिणाम

जागरण संवाददाता, झज्जर : पेंशन बहाली संघर्ष समिति की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सभागार में समिति के जिला झज्जर संयोजक डा. पुष्पेंद्र की अध्यक्षता संपन्न में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पेंशन की लड़ाई सिर्फ पेंशन विहीन कर्मचारियों की नहीं है। यह लड़ाई उन सभी युवाओं की है जो सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक सांसद और विधायक कई- कई पेंशन ले रहे है। जबकि कर्मचारी 30-35 वर्ष तक सरकार को सेवाएं देने के बावजूद भी इसका लाभ नहीं ले पाता। सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते पुरानी पेंशन नीति को बहाल नहीं करती है तो आगामी चुनावों में सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आगामी 7 अक्तूबर को करनाल में होने वाली रैली में सभी विभागों के कर्मचारी सरकार को अपनी ताकत का एहसास भी करवाएंगे।

इस दौरान विजेंद्र धारीवाल और ऋषि नैन सहित अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी