कालेज में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर बिफरे छात्र

संवाद सूत्र, बादली : राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी कॉलेज परिसर में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:02 AM (IST)
कालेज में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर बिफरे छात्र
कालेज में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर बिफरे छात्र

संवाद सूत्र, बादली : राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थी कॉलेज परिसर में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से काफी परेशान है। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज में पीने के पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है। आलम यह है कि पुस्तकालय से पुस्तकें भी जारी नहीं की जाती है। जिसके चलते पढ़ाई बाधित हो रही है। कई बार कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या वैसे ही बनी हुई है।

छात्र राहुल, विकास, अमन, मनप्रीत, सुमन, प्रेमिका, मन्जू, चेतना, मेघा ने बताया कि कॉलेज परिसर में पानी के पीने और बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते गर्मी में पूरा दिन परेशान होना पड़ता है। इसके अलावा पुस्तकालय से पुस्तकें भी जारी नहीं की जा रही है। जिसके चलते पढ़ाई भी बाधित हो रही है। वहीं एमए कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रेक्टिकल की कक्षाएं नहीं लगाएं जाने के आरोप भी कॉलेज प्रबंधन पर लगाए। परेशान विद्यार्थियों का कहना है कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा।

------------

दो कालेजो के चार्ज की जिम्मेवारी उन्हें मिली हुई है। विद्यार्थियों की समस्याओं के बारे में उन्हें अब पता चला है। समस्याओं का जल्द समाधान करवा दिया जाएगा। विद्यार्थियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

एसएन शर्मा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बादली।

chat bot
आपका साथी